अफगानिस्तान पहुंची बिहार की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, हर जगह पूछा गया एक ही सवाल, बोली- इतने भी बुरे...

हर जगह उससे पहले ये सवाल हुआ कि हसबैंड कहां है. इन सब हालातों का सामना करते हुए युवती ने वहां वीडियो भी बनाया और कहा कि लोग इतने भी बुरे नहीं हैं जितने बताए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अफगानिस्तान पहुंची बिहार की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, ऐसा था एक्सपीरियंस

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी हुकूमत के काबिज होने के बाद से ये खबरें आती रही हैं कि वहां महिलाओं की हालत बहुत खराब है. कभी खबर आती है कि महिलाओं के मेकअप करने पर पाबंदी है तो कभी खबर आती है कि उनके पढ़ने लिखने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे हालात में बिहार की एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अफगानिस्तान पहुंची और पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेकर वहां सफर भी किया. हालांकि ये सब बहुत आसान नहीं था. हर जगह उससे पहले ये सवाल हुआ कि हसबैंड कहां है. इन सब हालातों का सामना करते हुए युवती ने वहां वीडियो भी बनाया और कहा कि लोग इतने भी बुरे नहीं हैं जितने बताए जाते हैं.

हसबैंड के बिना टिकट मिलना मुश्किल

खुद को डिजिटल नोमेड बताने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कृति ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो खुद कह रही हैं कि बिना मेल कंपेनियन या फिर हसबैंड के बस का टिकट मिलना मुश्किल है. लेकिन लोगों ने उनकी मदद की तो उन्हें टिकट मिल सका. अपनी पोस्ट में कृति ने लिखा है कि अफगानिस्तान में सिर्फ बस या फोर व्हीलर ही ज्यादा मिलते हैं. उन्हें जहां जाना था वहां बस से पहुंचने में 18 घंटे लगे. इस रास्ते के बीच बहुत सी जगहों पर तालिबानी चैक प्वाइंट्स मिलते हैं. लेकिन वो सो रही थीं इसलिए उन्हें किसी ने उठाया नहीं. वो पूरे रास्ते सोती रहीं और फिर अपनी मंजिल तक पहुंचीं. इस वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि उनका अनुभव उतना भी बुरा नहीं रहा.

देखें Video:

Advertisement

लोगों ने जताई नाराजगी

कृति के इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि जब वहां कोई रिश्तेदार नहीं था, कोई काम नहीं था तो ऐसी जगह जाने की जरूरत ही क्या थी. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने के चक्कर में इतना खतरा मोल लेना सही नहीं है. कुछ यूजर्स कृति की हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी खतरनाक कंट्री में जाकर शूट करने के लिए इसकी तारीफ करना चाहिए. एक यूजर ने गुस्से में ये भी लिखा कि व्लॉगर एक दिन के लिए जाते हैं और ऐसी जगह की तारीफ करके आ जाते हैं. जबकि वहां रहने वाली महिलाओं पर क्या बीत रही है सिर्फ वही जानती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kulgam Terror Attack: कुलगाम में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की जवाबी फ़ायरिंग
Topics mentioned in this article