इंस्टाग्राम पर हिट लेकिन राजनीति में फ्लॉप हुए एजाज खान, 56 लाख फॉलोवर्स लेकिन चुनाव में मिले महज 146 वोट

एजाज खान को सिर्फ 146 वोट ही मिले हैं. NOTA (इनमें से कोई नहीं) विकल्प ने भी उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है, और उसे अब तक लगभग 500 वोट मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एजाज खान को मिले महज 146 वोट

बिग बॉस फेम और अब अभिनेता से नेता बने एजाज खान (Former Bigg Boss contestant and actor Ajaz Khan) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार की ओर बढ़ते देखा जा रहा है. एजाज खान को सिर्फ 146 वोट ही मिले हैं. NOTA (इनमें से कोई नहीं) विकल्प ने भी उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है, और उसे अब तक लगभग 500 वोट मिले हैं.

चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा मैदान में उतारे गए एजाज खान अपनी सोशल मीडिया लोकप्रियता को वोटों में बदलने में असफल रहे. इंस्टाग्राम पर एजाज के 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन जब उन्हें एक नेता के रूप में चुनने के बात आई तो जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया और एक बेहद शर्मनाक स्थिति उनके लिए बनती दिख रही है.

कौन है आगे

इस बीच, वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के हारून खान और भाजपा की भारती लवेकर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हारून खान लवेकर से 11,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. जबकि एजाज खान को 200 वोटों का आंकड़ा भी छूने में संघर्ष करना पड़ रहा है. 

महायुति गठबंधन पूरे राज्य में प्रमुख जीत की ओर बढ़ रहा है, जिसे 221 से अधिक सीटें जीतने का अनुमान है. इसके विपरीत, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के एनसीपी गुट से मिलकर बनी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) अपमानजनक हार की ओर बढ़ती दिख रही है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Israel ने फिर Beirut पर किया जोरदार Air Attack, Hezbollah के कई ठिकाने तबाह
Topics mentioned in this article