उठते ही सबसे पहले अब ब्रश की जगह डांस करता है बिग बॉस का ये एक्स कंटेस्टेंट, बताया कैसे होती है दिन की शुरुआत

बिग बॉस में कंटेस्टेंट उठते से ही पहले गाने पर डांस करते हैं. उसके बाद दिन ही उनके दिन की शुरुआत होती है. पॉप सिंगर ऑरा भी ऐसे ही शख्स हैं जिन्होंने बिग बॉस के घर में रहते हुए बहुत दिनों तक इसी दस्तूर को निभाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑरा का ये डांस वीडियो हो रहा वायरल

बिग बॉस का एक दस्तूर बहुत पुराना है, जो तकरीबन पहले ही सीजन से चला आ रहा है. इस दस्तूर के तहत कंटेस्टेंट को सुबह समय पर उठाने के लिए कोई गाना प्ले होता है. कंटेस्टेंट उठते से ही पहले उस गाने पर डांस करते हैं. उसके बाद दिन की शुरुआत होती है. पॉप सिंगर ऑरा भी ऐसे ही शख्स हैं, जिन्होंने बिग बॉस के घर में रहते हुए बहुत दिनों तक इसी दस्तूर को निभाया. अब घर से एविक्ट हो चुके हैं. उसके बाद भी आदत ऐसी है कि, सुबह उठ कर सबसे पहले गाना प्ले होता है और वो डांस करते हैं. ऑरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपना ये नया रूटिन साझा किया है.

सीटी मार के साथ गुड मॉर्निंग

ऑरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो शुरुआत में बेड पर सोते हुए दिखाई देते हैं. अचानक खिड़की का पर्दा खुलता है और सुबह का अहसास होता है. उसके साथ ही म्यूजिक प्ले होने लगता है. नींद में ऊंघ रहे ऑरा अचानक उठते हैं और सीटी मार गाने पर डांस करने लगते हैं. इस डांस के वक्त उनका आउटफिट भी देखने में काफी फनी लगता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ऑरा ने लिखा है कि, पूरे एक महीने तक इस रूटीन को फॉलो करने के बाद भला अब कैसे छोड़ दूं. इस वीडियो की खास बात ये है कि वीडियो में सुनाई दे रहे गाने को खुद ऑरा ने गाया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वाइल्ड कार्ड एंट्री थे ऑरा

बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले ऑरा कोरियन बैंड डबल ए के सदस्य हैं. ऑरा को कोरियन सॉन्ग जितने पसंद है हिंदी गाने भी उतने ही ज्यादा पसंद आते हैं. जब ऑरा बिग बॉस में एंट्री ले रहे थे, तब भी मंच पर हिंदी गाना ही सुनाया था. मॉर्निंग, लंच एंड डिनर एंड कॉफी और ब्लैक शुगर जैसे गाने गाकर खूब नाम कमाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight
Topics mentioned in this article