छत की मुंडेर से सांप ने मारी छलांग, VIDEO देख यूजर्स बोले 'ये तो इच्छाधारी नागिन है'

Snake Incredible Jumping Video: चौंका देने वाले इस वीडियो में एक बड़े से सांप को छत की मुंडेर से छलांग लगाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने हैंडल से शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Snake Jumping On Road From Roof: दुनिया में सांपों की गिनती सबसे खतरनाक जीवों में होती है. शायद यही वजह है कि, इनका आमना-सामना होते ही लोगों की डर की मारे सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. यूं तो सोशल मीडिया पर सांपों के कई वीडियोज आये दिन वायरल होते ही रहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. चौंका देने वाले इस वीडियो में एक बड़े से सांप को एक छत के ऊपर से छलांग लगाते देखा जा सकता है. वीडियो देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा.

यहां देखें वीडियो

शायद ही आपने इससे पहले किसी सांप को इस तरह कुछ करते देखा होगा. वीडियो में सांप अचानक से एक छत की मुंडेर से सामने सड़क पर एक लंबी छलांग लगा देता है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो सांप नीचे उतरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जब उसे वहां से उतरने का कोई रास्ता नहीं दिखता, तब वो कुछ ऐसा कर दिखाता है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है. वीडियो में सांप छत से नीचे छलांग मारता नजर आ रहा है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, नीचे आते ही वह तेजी से झाड़ियों में घुस जाता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने हैंडल @supriyasahuias से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अविश्वसनीय.' महज 6 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इच्छाधारी नागिन.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उड़नपरी.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS