ओडिशा के मिनिएचर आर्टिस्ट ने अपनी कला के जरिए जो बाइडेन को इस तरह दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) के शपथ ग्रहण समारोहके मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए ओडिशा के विख्यात लघु कलाकार (miniature artist) एल ईश्वर राव ने कांच की बोतल के अंदर बाइडेन के लघु चित्र को तैयार किया है. कलाकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए अपने शिल्प कौशल का इस्तेमाल किया. मिनिएचर आर्टिस्ट ने जो बाइडेन की तस्वीर बनाने के साथ ही इसके साथ बधाई संदेश भी लिखा है.
बता दें कि जो बाइडेन आज संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी.कमला हैरिस (Kamala Harris) अमेरिका की पहली महिला के रूप में इतिहास बनाएंगी और उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण करने वाली पहली अश्वेत होंगी.
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह