मिशन इम्पॉसिबल की थीम म्यूजिक का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, लोगों पर चला देसी अंदाज का जादू

हाल ही में मिशन इम्पॉसिबल के थीम म्यूजिक को भोजपुरी रंग में ढाल दिया गया है, जिस पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mission Impossible Theme Music In Bhojpuri: 'मिशन इम्पॉसिबल' के थीम म्यूजिक का 'जादू' कुछ ऐसा है, जिसकी दीवाने दुनियाभर के कई लोग हैं. इसके थीम म्यूजिक की फैन फॉलोइंग अलग ही लेबल की है. मिशन इम्पॉसिबल को लेकर लोगों का क्रेजी होना क्यों बनता है, ये तो आप इसके थीम म्यूजिक को सुनकर ही समझ सकते हैं. मिशन इम्पॉसिबल का थीम म्यूजिक जब भी कहीं बजता है, लोग खुद-ब-खुद इसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. इस थीम म्यूजिक की लोकप्रियता ऐसी है कि हर कोई इसे सुनते ही एक्टिव और जोश से भर जाता है. हॉलीवुड की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के फैंस भारत में भी कम नहीं हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने मिशन इम्पॉसिबल के थीम म्यूजिक को पूरी तरह से देसी अंदाज में पेश कर दिया है, जिसे सुनकर आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा.

भोजपुरी वर्जन ने मचाया तहलका

एक टैलेंटेड आर्टिस्ट ने इस इंटरनेशनल थीम म्यूजिक को भोजपुरी रंग में ढाल दिया है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस अनोखे वर्जन में म्यूजिक को देसी टच दिया गया है, जिसमें मृदंग, ढोलक और बांसुरी जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह है कि यह म्यूजिक न केवल सुनने में अलग है, बल्कि इसके साथ भोजपुरी शब्दों को भी जोड़ा गया है, जो दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर धमाल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, इसे लाखों व्यूज और लाइक्स मिलने लगे. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी और हैरानी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भोजपुरी म्यूजिक में इतनी क्रिएटिविटी, मिशन इम्पॉसिबल भी सोच में पड़ गया होगा." वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "अगली फिल्म में ये थीम जरूर होनी चाहिए." यह वीडियो यह दिखाता है कि कैसे भारतीय कलाकार अपनी क्रिएटिविटी और देसी टैलेंट के दम पर किसी भी चीज को खास बना सकते हैं. भोजपुरी म्यूजिक को लेकर फैंस का उत्साह देखकर यह साफ है कि इस वर्जन ने एक नई पहचान बनाई है. अगर आपने अभी तक यह वायरल वीडियो नहीं देखा, तो आप एक बड़े मजे से चूक रहे हैं. इसे जरूर देखें और देशी क्रिएटिविटी का आनंद लें.

Advertisement

देसी अंदाज में थीम म्यूजिक वायरल

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को acoustic_music_library नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 24 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा है, 'फिल्म का नाम- ई ना हो पाई.' दूसरे ने लिखा, 'तुहार मिशन..जो तुहार मंजूर करत (तुम्हारा मिशन, जो तुमको मंजूर हो).' तीसरे यूजर ने शख्स ने लिखा, 'डीजे राकेश..डीजे राकेश बस मिस हो गया..बाकी सब तो ठीक है.'

Advertisement

ये भी देखें:-कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail