अगर मेरे भाई को मारा न...छोटे भाई के लिए मम्मी से लड़ पड़ी छोटी बच्ची, बच्चों की क्यूटनेस पर दिल हार बैठी पब्लिक

इन दिनों क्यूट भाई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. छोटे भाई को मम्मी से मार खाता देख नन्ही सी बहन खुद को रोक नहीं पाई और मां पर फूट पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाई के लिए मां से लड़ पड़ी छोटी सी बच्ची, क्यूट भाई बहन का वीडियो वायरल

Mother-Daughter Fight for Brother : भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है. साथ रहते, साथ खेलते हैं, साथ पढ़ते हैं और लड़ाई भी खूब होती है. भले ही भाई और बहन आपस में लड़ते रहे, लेकिन कोई और कुछ कह दे तो एक-दूसरे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं, फिर भला वह मम्मी ही क्यों न हों. इन दिनों क्यूट भाई का एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. छोटे भाई को मम्मी से मार खाता देख नन्ही सी बहन खुद को रोक नहीं पाई और मां पर फूट पड़ी.

मां से लड़ पड़ी छुटकी (Sister Defends Brother)

सैयद अफजल अली नाम के यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में 4-5 साल की एक बच्ची अपने छोटे भाई के लिए मां से लड़ती नजर आ रही है. वह रोते-रोते मां से कहती है, अगर मेरे भाई को मारा है न.. मैं पापा को बोल दूंगी.. मारती रहती हैं बेटे को. इसके बाद मां कहती हैं कि तो इसे समझाओं मिट्टी क्यों खाता है. बहन इस पर कहती है कि, मेरा भाई है ये.. इसे मारना नहीं. मां, छुटकी को चिढ़ाने के लिए फिर कहती हैं, तो अपने पास रखो अपने भाई को. इस पर ये नन्हीं सी बहन अपने दुलारे भाई को सीने से लगा लेती है और प्यार से उसे चूम लेती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने लुटाया प्यार (Little Girl Fights for Brother)

क्यूट भाई बहन के इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, किसी की नजर न लगे इस प्यार को. तो दूसरे यूजर ने लिखा, ये प्यार हमेशा बना रहे. एक अन्य यूजर ने लिखा, मत मारो यार क्यों बच्ची को रुला रहे हो. वहीं कई सारे यूजर्स ने अपने भाई-बहन के किस्से शेयर किए.

Advertisement

ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी? सुनिए France की महिला की जुबानी