अहा टमाटर बड़े मजेदार..से लेकर 'बहुत जगह है, नहीं जगह है' तक ये रहे 10 सबसे पॉपुलर मीम्स

नई शुरुआत हमेशा एक मुस्कुराहट के साथ करनी चाहिए. इसी बहाने 2024 के सबसे फनी मीम्स पर एक नजर डालते हुए चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ 2025 में धमाकेदार एंट्री का यहां पूरा प्रबंध है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ये है इस साल के 10 पॉपुलर मीम्स

Most viral memes : कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है, जिसके बाद इस साल की बातें और यादें बीते साल की कहानी बन कर रह जाएगी. इंटरनेट की दुनिया में साल 2024 काफी तूफानी और मजेदार रहा. एक से बढ़ कर एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होते रहे और नेटिजन्स का खूब ध्यान खींचा. नई शुरुआत हमेशा एक मुस्कुराहट के साथ करना चाहिए तो इसी बहाने 2024 के सबसे फनी मीम्स पर एक नजर डालते हुए चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ 2025 में धमाकेदार एंट्री का यहां पूरा प्रबंध है.

अहा टमाटर बड़े मजेदार

'अहा टमाटर बड़े मजेदार, वाह टमाटर बड़े मजेदार' नर्सरी राइम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. राइम के ऑडियो का इस्तेमाल करते हुए लोगों ने खूब रील्स बनाए जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया.

यहां देखें वीडियो

'बहुत जगह है....'

बस में सीट के लिए झगड़ते हुए दो वृद्ध व्यक्ति के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान आकर्षित किया. आपस में लड़ने वाला एक व्यक्ति जब कहता है कि 'बहुत जगह है' तो दूसरा शख्स नकारते हुए कहता है 'नहीं जगह है.' 'बहुत जगह है- नहीं जगह है' साल 2024 के सबसे पॉपुलर मीम्स में से एक रहा.

मछली पानी में गई छपाक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'एक मछली पानी में गई छपाक' वाला रील जमकर वायरल हुआ था. इस ऑडियो का इस्तेमाल कर अलग-अलग मौकों पर सेट करते हुए जबरदस्त कंटेंट तैयार किया गया, जिसे यूजर्स ने खूब पसंद किया. आपने में भी 'एक मछली पानी में गई छपाक' जरूर सुना होगा.

Advertisement

चीन टपाक डम डम

बच्चों के बीच सबसे पॉपुलर कार्टून शो में से एक छोटा भीम का क्लिप हर आयु वर्ग के लोगों तक पहुंचा. वायरल वीडियो क्लिप में कैदी 'चीन टपाक डम डम' कहता हुआ नजर आता है. इस क्लिप का रचनात्मक इस्तेमाल करते हुए यूजर्स ने खूब मजेदार रील्स बनाए जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.

Advertisement

छोटी बच्ची का मेकअप वीडियो

इंस्टाग्राम पर मेकअप करती एक छोटी सी बच्ची का वीडियो खूब वायरल हुआ, जिस पर लोगों ने जमकर मौज काटी. वायरल वीडियो में बच्ची आई लाइनर से दोनों आखों के पास, माथे पर और ठुड्डी के पास एक डॉट बनाती हुई दिखाई देती है. इससे रिलेट करते हुए सुनिधि चौहान सहित हजारों लोगों ने अलग-अलग सिचुएशन से रिलेट करते हुए इस वीडियो को रिक्रिएट किया.

Advertisement

गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल

बिना किसी म्यूजिक के 'गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल' गाने वाले एक पंजाबी लड़के का वीडियो साल 2024 में जमकर वायरल होने वाले वीडियोज में से एक है. गाने के सुर-ताल ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और देखते ही देखते इस वीडियोज ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोर लिए.

Advertisement

सिंदूर लगाने की जिद

अपनी मां की तरह सिंदूर लगाने की जिद करने वाली छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. पार्लर में तैयार हो रही मां को सिंदूर लगाते देख बच्ची रोते-गाते हुए सिंदूर लगाने की जिद पर अड़ जाती है और सिंदूर लगवाकर ही मानती है.

'पीटी उषा दीदी'

इस साल सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हुआ, जो कैमरा ऑन करने के बाद तेजी से भागती हुई नजर आती है. नेटिजन्स ने इस वीडियो पर मौज काटते हुए वीडियो में नजर आ रही महिला को 'पीटी उषा दीदी' तक कह दिया.

बदो बदी..

शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे 'बदो बदी' मीम के बारे में कुछ भी न पता हो. पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के 'आए हाय ओय होय..बदो बदी-बदो बदी' सॉन्ग ने इस साल तमाम सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी.

ये भी देखें:- यहां घूमने के लिए चाहिए कलेजा

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?