महीने के 1.5 लाख कमा रहा शख्स, इमोशनल पोस्ट कर बोला- बेंगलुरु में रहना इतना आसान नहीं, अब लोग ऐसे दे रहे हिम्मत

बेंगलुरु में इस टेक प्रोफेशनल का गुजारा नहीं हो रहा है और इसने अपने पोस्ट से लोगों को भी चिंता में डाल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु में रह रहे शख्स ने किया इमोशनल पोस्ट, लोग दे रहे हिम्मत

मोटी-मोटी सैलरी पर काम करने के बाद भी मेट्रो सिटी में लोगों का गुजारा नहीं हो पा रहा है. यहां लाइफस्टाइल, खाने-पीने की चीजें और रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों पर लोगों की जेब खाली होती जा रही है. बचत के नाम पर लोगों के जेब में कुछ नहीं बच रहा है. दरअसल, बेंगलुरु में काम कर रहे एक टेक प्रोफेशनल ने मेट्रो सिटी में लाइफ का अपना दुखद अनुभव सोशल मीडिया शेयर किया है. इस शख्स ने मेट्रो सिटी में आरामदायक जिंदगी के पीछे का काला सच बताया है. यह शख्स महीने के लाखों रुपये कमाने के बाद भी सुकून की जिंदगी नहीं जा पा रहा है. मोटी सैलरी पर काम करने वाला यह टेक प्रोफेशनल बेंगलुरु में कितना दुखी है और इसकी क्या-क्या समस्याएं हैं, यह सब इसने अपने पोस्ट में बताया है. इस शख्स के पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

लाखों की सैलरी में शख्स को चिंता  (Tech Professional in Bengaluru)
महीने की 1.5 लाख रुपये सैलरी पर काम कर रहे इस शख्स ने बताया है कि यहां जिंदगी में रिस्क ही रिस्क है और कोई स्टेबिलिटी नहीं है. अपने रेडिट पोस्ट में शख्स ने लिखा है, 'मेट्रो सिटी में लाइफ इतनी नाजुक कैसे हो गई है?, उन्होंने लिखा है, 'मैं 26 वर्षीय व्यक्ति हूं और अपनी होने वाली पत्नी (26) के साथ बेंगलुरु में रहता हूं, मैं हर महीने लगभग 1.5 लाख कमाता हूं, मुझे परिवार का खर्च भी उठाना पड़ता है और मैं ईएमआई भर रहा हूं, मैं हर महीने कुछ पैसे बचाता हूं, मान लीजिए कि लगभग 30-40 हजार रुपये'. शख्स ने बताया कि मेट्रो सिटी में काम करना उसका सपना था और यहां रहकर वह अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को आसान करना चाहता था, लेकिन जब उसे यहां कि हकीकत पता चली तो उसका सारा मनोबल टूट गया.
 

Why does life in a metro feels so fragile ?
byu/onepoint5zero inIndianWorkplace

लोगों ने बांधा शख्स का हौसला ( Challenges for Tech Professional in Bengaluru)

इस शख्स के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'आय ही धन नहीं है, यह एक दुखद एहसास है, केवल वे लोग ही सुकून से जी रहे  हैं, जिनके पास पीढ़ियों तक धन है, बाकी सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है'. एक और यूजर ने लिखा है, 'वयस्क जीवन में आपका स्वागत है, निरंतर चिंता और पैसे की चिंता कमाने वालो लोगों में सामान्य बात है'. तीसरे ने लिखा है, 'मैं आपकी बात समझता हूं, देखिए कि क्या आप आय के अन्य स्रोत तक पहुंच सकते हैं, जैसे आपकी पत्नी नौकरी कर सकती है, या आप कोई अन्य बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आदि, मुझे पता है कि ये चीजें कठिन हो सकती हैं, लेकिन आज के समय में किसी को भी एक आय स्रोत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए'. लोग इस शख्स के पोस्ट पर उसका हौसला बांध रहे हैं और इन कठिनाइयों को सामान्य बता रहे हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Leh Student Protest Breaking: लेह में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन | Sonam Wangchuck | Top News
Topics mentioned in this article