बेंगलुरु में जॉब या फिर कनाडा की सिटीजनशिप? बड़ी मुसीबत में फंसा ये भारतीय शख्स, लोग दे रहे हैं ये सलाह

कनाडा में नौकरी कर रहा एक भारतीय शख्स बहुत बड़ी दुविधा में फंस गया है. उसके सामने ऐसी शर्तें रख दी गई हैं कि वह कुछ भी नहीं सोच पा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु में जॉब या फिर कनाडा की सिटिजनशिप? लोगों ने दी ऐसी-ऐसी सलाह

कई भारतीय युवा इंजीनियरिंग करने के बाद मोटी सैलरी वाली नौकरी के लिए सीधा विदेश का रास्ता पकड़ते हैं. कई नौकरीपेशा लोग तो विदेश ही में सेटल हो जाते हैं और शादी कर बच्चों के साथ अपनी जिंदगी वहीं गुजार देते हैं. अब कनाडा से एक 26 साल के भारतीय टेक प्रोफेशनल का बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कनाडा में तकरीबन 52 लाख रुपये की सालाना सैलरी पर काम कर रहे इस शख्स के सामने जॉब को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इसके सामने शर्त है कि या तो यह बेंगलुरु में जॉब करे या फिर कनाडा की सिटीजनशिप ले.

जानिए क्या है पूरा मामला? (Bengaluru Big Offer Vs Canadian Citizenship)

यह भारतीय शख्स कनाडा के हैलीफैक्स में साल 2019 से रह रहा है और सालाना 52 लाख रुपये कमा रहा है. इसमें मोटा बोनस भी शामिल है. बावजूद इसके इस शख्स का कनाडा में जीना दुभर हो गया है. इसको घर का मोटा किराया, लिविंग कोस्ट और सीमित हेल्थकेयर सुविधा की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मूल का यह नौकरीपेशा शख्स कनाडा में 1.42 लाख रुपये का मंथली होम रेंट भर रहा है.

यहां देखें पोस्ट

[Need Advice] Offered job back in India, should I ditch Canada?
byu/DAFPPB innri

क्या है इसके सामने बड़ी शर्त? (Tech Jobs Offer)

अब इस शख्स के सामने शर्त यह है कि यह 5 लाख रुपये के बोनस के साथ 36 लाख रुपये की सालाना सैलरी की नौकरी बेंगलुरु में करे. इस शख्स को दिल्ली में एक मैनेजर का पद दिया जाएगा और हर महीने ऑफिस के काम के लिए बेंगलुरु भी जाना होगा, लेकिन यह शख्स इस शर्त से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं और यह उसके लिए चिंता का विषय बन गया है. वहीं, अगर यह शख्स कनाडा में रहने का विकल्प चुनता है, तो इसे लगभग 1.5 साल में यहां की नागरिकता मिल पाएगी, जबकि भारत में रिलोकेट होने से इसमें 2.5 साल तक की देरी हो सकती है.

Advertisement

लोग दे रहे ये सलाह (reddit career advice)

वहीं, रेडिट यूजर्स ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे इस शख्स को तरह-तरह की सलाह दी हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा है, 'पहले कनाडा की सिटीजनशिप ले लो और फिर उसे छोड़ दो, पासपोर्ट होने से आपकी नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाएंगी'. एक यूजर ने सलाह दी है कि, 'जब तक सिटीजनशिप हाथ में नहीं आ जाती वहीं रहें'. एक और यूजर ने सलाह दी है कि, 'इस तरह के लालच को स्वीकार करने से पहले 100 बार सोचना'.

Advertisement

ये भी देखेंः- मुंबई लोकल में लड़के का बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले, दिल जीत लिया | MetroNation@10