परिवार वालों से तंग आकर शख्स ने खुद को कर दिया पुलिस के हवाले, बोला- 'जेल में शांति मिलेगी...'

एक शख्स ऐसा भी है जो अपने घर के लोगों के साथ ज्यादा समय बिताने से तंग आ गया था और इस वजह से उसने खुद को पुलिस के हवाले करने का फैसला कर लिया.

Advertisement
Read Time: 19 mins

कोरोनावायरस महामारी (Covid 19 pandemic) ने कई लोगों को अपने परिवारों के साथ कुछ अच्छा समय बिताने का मौका दिया है. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो इस समय का उपयोग खुद को तलाशने के लिए कर रहे हैं. हालांकि, हर किसी को घर पर रहना अच्छा नहीं रहा है. जबकि कुछ लोग अकेले रहने के लिए मजबूर हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने ही घर में अपने लिए थोड़ी सी अलग जगह चाहते हैं, जहां उन्हें शांति और आराम मिल सके. वहीं, एक शख्स ऐसा भी है जो अपने घर के लोगों के साथ ज्यादा समय बिताने से तंग आ गया था और इस वजह से उसने खुद को पुलिस के हवाले करने का फैसला कर लिया.

जिस शख्स की अबतक पहचान नहीं हो पाई है, उसने बुधवार को बर्गेस हिल पुलिस स्टेशन (Burgess Hill police station) को फोन किया और खुद को अपनी इच्छा से पुलिस को सौंप दिया क्योंकि उसे लगा कि घर में रहने से बेहतर है कि वह जेल में रहने वाले लोगों के साथ रहे. वह चाहता था कि से शांति मिले, जो कि उसके घरवालों के लिए किसी बुरे सपना जैसा रहा होगा.

ससेक्स नेबरहुड पुलिसिंग इंस्पेक्टर डेरेन टेलर (Inspector Darren Taylor) ने कहा, कि वह आदमी जेल में वापस जाना चाहता था और उसने बुधवार को शाम करीब 5 बजे खुद को पुलिस को सौंप दिया. इंस्पेक्टर टेलर ने असामान्य घटना के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, "शांति और शांत! वांटेड पुरुष ने कल दोपहर को खुद को टीम को सौंप दिया, हमें सूचित करने के बाद कि वह जेल में वापस जाना चाहता था, क्योंकि वह कुछ समय के लिए अकेला रहना चाहता था."

Advertisement

Advertisement

इस अजीबोगरीब घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी. कुछ लोग खुद को गिरफ्तार करवाने वाले शख्स से सहमत थे, तो वहीं कुछ लोगो ने कहा, कि सके परिवार के लिए यह घटना कितनी दुखद होगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Odisha News: Vedanta Group की रिफाइनरी के बांध में दरार आने से कई इलाके जलमग्न | NDTV India