देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. अपने वीडियो के जरिए जनता को जागृत करते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो मधुमक्खियां एक फैंटा की बोतल का ढक्कन खोल कर सबको अचंभित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मधुमक्खियों ने फूलों को छोड़कर फैंटा से दोस्ती कर ली है.
देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो पर देखा जा सकता है कि कैसे दो मधुमक्खियां आपस में टीमवर्क कर के फैंटा की ढक्कन खोल रहे हैं. इनकी टीम वर्क को देखकर आनंद महिंद्रा ने कैप्शन लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इन मधुमक्खियों को देखने के बाद मैं अचंभित हूं. इनकी खासियत ये है कि ये बहुत जल्दी सीख जाते हैं. टीमवर्क में विश्वास रखते हैं. सफलता का मतलब सामूहिक प्रयास है. अकेले कुछ भी सफल नहीं होता है.
इस वीडियो पर 1 लाख से ज़्यादा लोगों के व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बिल्कुल सही कहा सर आपने. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा और शानदार वीडियो है.