Madhumakkhi Wali Flight Ka Video: मंगलवार को सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-7267 को मधुमक्खियों के झुंड ने घेर लिया. यह नजारा इतना अजीब और हैरान करने वाला था कि, यात्रियों को फ्लाइट के अंदर से ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा, जो अब वायरल हो चुका है. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सैकड़ों मधुमक्खियों को प्लेन के एक हिस्से पर चिपके हुए देखा जा सकता है.
मधुमक्खियों का हमला बना उड़ान में रुकावट (bee attack Indigo)
प्लेन के लगेज डोर पर सैकड़ों मधुमक्खियां अचानक मंडराने लगीं और देखते ही देखते पूरे दरवाज़े को घेर लिया. घटना के समय सभी यात्री फ्लाइट में पहले ही बैठ चुके थे, लेकिन टेकऑफ में यह अप्रत्याशित बाधा आ गई. मधुमक्खियों की वजह से न सिर्फ टेक्निकल टीम को परेशानी हुई, बल्कि करीब एक घंटे तक उड़ान भी रुकी रही.
धुएं से भी नहीं मानी मधुमक्खियां (Bee Attack Plane)
एयरपोर्ट स्टाफ ने सबसे पहले पारंपरिक तरीके से मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की और धुएं का सहारा लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद अग्निशमन विभाग को बुलाया गया, जिन्होंने तेज प्रेशर वाली पानी की बौछार से मधुमक्खियों को हटाने में सफलता पाई.
एक घंटे से ज़्यादा की देरी से उड़ी फ्लाइट (Bees On Plane)
फ्लाइट को तय समय 4:20 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन मधुमक्खियों की वजह से इसमें काफी देरी हुई. आखिरकार लगभग 5:26 बजे फ्लाइट ने रवाना होने की इजाज़त पाई, जब सभी सुरक्षा मानकों की पुष्टि कर दी गई.
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (madhumakkhiyan wali flight news)
यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, मधुमक्खियों का झुंड प्लेन के एक हिस्से से चिपका हुआ है और ऊपर मंडरा रहा है. यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस पर चुटकुले, चिंता और अचरज भरे रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा