BBL 2020: मिशेल मार्श ने बैठकर मारा धुआंधार छक्का, देख गेंदबाज भी रह गया Shocked - देखें Video

BBL 2020: मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने आकर बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने मॉर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) की गेंद पर बैठकर धुआंधार छक्का जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BBL 2020: मार्श ने बैठकर मारा धुआंधार छक्का, देख गेंदबाज भी रह गया Shocked - देखें Video

BBL 2020: बिग बैश लीग (Big Bash League) में पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिसबेन हीट (Perth Scorchers Vs Brisbane Heat) के बीच चैलेंजर मुकाबला खेला जा रहा है. लियाम लिविंग्स्टन (Liam Livingstone) ने 77 रन की धमाकेदार पारी खेली. ब्रिसबेन (Brisbane Heat) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बुरी तरह से गलत साबित हुआ. कैमरून बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) और लियाम लिविंग्स्टन (Liam Livingstone) ने मिलकर शानदार शुरुआत दी. 11 ओवर तक दोनों साथ बल्लेबाजी करते दिखे. पर्थ का पहला विकेट 114 रन पर गिरा, उस वक्त तक काफी देर हो चुकी थी. उसके बाद मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने आकर बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने मॉर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) की गेंद पर बैठकर धुआंधार छक्का जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पर्थ 17 ओवर में 1 विकेट खोकर 179 रन बना चुका था. 18वां ओवर मॉर्ने मॉर्कल कर रहे थे और क्रीज पर मिशेल मार्श और कैमरून बेनक्रॉफ्ट थे. मॉर्कल की गेंद पर मिशेल मार्श ने बैठकर हवाई शॉट खेला, बॉल सीधे बाउंड्री पार चली गई. उनके इस शॉट को देखकर गेंदबाज मॉर्कल भी हैरान रह गए. 

देखें Video:

Advertisement

पर्थ स्कॉचर्स 18 ओवर में एक विकेट खोकर 189 रन बनाने में कामयाब रहा. उसके बाद ही तेजी बारिश शुरू हो गई. मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. अंपायर ने मैच को 18 ओवर का कर दिया. डकवर्थ लुईस नियम के तहत, ब्रिसबेन को 200 रन का टारगेट मिला. 

Advertisement

बता दें, पर्थ स्कॉचर्स के बल्लेबाजों ने ब्रिसबेन के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. किसी भी गेंदबाज को विकेट लेने का एक मौका नहीं दिया. लियाम लिविंगस्टन ने 6 छक्के जड़े तो वहीं मार्श 2 छक्के मारने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह मुकाबला जो जीतेगा, वो सिडनी सिक्सर्स के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगा. फाइनल मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा.

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim