BBL 2020: बल्लेबाज़ ने एक हाथ से जड़ा धुआंधार छक्का, देखता रह गया गेंदबाज़ - देखें Video

BBL 2020: मैच में ओलिवर डेविस (Oliver Davies) ने भी शानदार बल्लेबाजी दिखाई. उन्होंने जैसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) की गेंद पर एक हाथ से छक्का जड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BBL 2020: बल्लेबाज ने एक हाथ से जड़ा ऐसा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज - देखें Video

Big Bash League 2020: बिग बैश लीग (BBL 2020) में पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी थंडर्स (Perth Scorchers Vs Sydney Thunder) के बीच मुकाबला खेला गया. कप्तान कैलम फर्ग्यूसन (Callum Ferguson) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सिडनी ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. उन्होंने 61 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा. मैच में ओलिवर डेविस (Oliver Davies) ने भी शानदार बल्लेबाजी दिखाई. उन्होंने जैसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) की गेंद पर एक हाथ से छक्का जड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

सिडनी को जीत के लिए 57 गेंद पर 87 रन चाहिए थे. क्रीज पर ओलिवर डेविस और कैलम फर्ग्यूसन टिके हुए थे. बेहरेनडॉर्फ आखिरी ओवर करने आए. उन्होंने डेविस को लेंथ बॉल डाली. जिस पर उन्होंने एक हाथ से बल्ला घुमाया, जो सीधे छक्के के लिए गई. छक्के को देख गेंदबाज भी हैरान रह गया. 

देखें Video:

पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ ने 152 रन जड़े, उनकी तरफ से मिशेल मार्श ने 52 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं लगा सका. सिडनी के लिए यह काफी छोटा स्कोर था. उनकी तरफ से कप्तान कैलम फर्ग्यूसन ने 61 और ओलिवर डेविस ने 36 रन की शानदार पारी खेली. 

इस जीत के साथ ही सिडनी थंडर्स टॉप 4 में पहुंच चुका है. वहीं पर्थ स्कॉचर्स 7वें स्थान पर है. उनके लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो रहा है. 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की