BBL 2020: राशिद खान ने खेला अजीबोगरीब शॉट, बाहर जाती गेंद पर ऐसे घुमाया बल्ला - देखें Video

BBL 2020 MS Vs AS: राशिद खान (Rashid Khan) का जलवा देखने को मिला. गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में राशिद खान (Rashid Khan) ने अजीबोगरीब शॉट खेला. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Big Bash League: राशिद खान ने खेला अजीबोगरीब शॉट, बाहर जाती गेंद पर ऐसे घुमाया बल्ला - देखें Video

BBL 2020 MS Vs AS: बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Melbourne Stars Vs Adelaide Strikers) के बीच मुकाबला खेला गया. वेस आगर (Wes Agar) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एडिलेड ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. मैच में राशिद खान (Rashid Khan) का भी जलवा देखने को मिला. गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में राशिद खान (Rashid Khan) ने अजीबोगरीब शॉट खेला. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

एडिलेड स्टाइकर्स को 11 गेंद पर 10 रन चाहिए थे. एडिलेड स्टार्स जीत के करीब पहुंच चुका था. 5 विकेट खोकर एडिलेड 140 रन बना चुका था. क्रीज पर राशिद खान मौजूद थे. लियाम हैचर की गेंद पर राशिद खान ने अजीबोगरीब शॉट खेला. बाहर जा रही गेंद पर राशिद खान ने लेग की तरफ शॉट खेला. वो श़ट खेलने के लिए नीचे बैठकर और शॉट खेला.

देखें Video:

राशिद खान ने गेंद से भी जलवा दिखाया. उन्होंने लगतार दो विकेट लिए. सबसे पहले उन्होंने निक लार्किन को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया. वो हैट्रिक नहीं ले सके. तीसरी गेंद पर मार्कस स्टॉइनिस ने चौका जड़ दिया. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast से जुड़े इन 7 सवालों के जवाब का जिम्मेदार कौन?