BBL 2020: बल्लेबाज ने घुमाया बल्ला और दौड़े रन के लिए, गेंदबाज से भिड़कर गिरे और फिर... देखें Video

BBL 2020 MR Vs MS: बल्लेबाज सैम हार्पर (Sam Harper) ने शॉट खेलने की कोशिश की. फिर रन के लिए दौड़ पड़े. तभी वो गेंदबाज लियाम हैचर (Liam Hatcher) से भिड़ गए और गिर गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
BBL 2020 MR Vs MS: बल्लेबाज ने घुमाया बल्ला और दौड़े रन के लिए, गेंदबाज से भिड़कर गिरे और फिर... देखें Video

BBL 2020 MR Vs MS: बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Renegades Vs Melbourne Stars) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां लियाम हैचर (Liam Hatcher) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. बल्लेबाज सैम हार्पर (Sam Harper) ने शॉट खेलने की कोशिश की. फिर रन के लिए दौड़ पड़े. तभी वो गेंदबाज लियाम हैचर (Liam Hatcher) से भिड़ गए और गिर गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

रेनेगेड्स 5 विकेट खोकर 128 रन बना चुका था. लियाम हैचर गेंदबाजी करने आए. क्रीज पर हार्पर 57 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने शॉट मारकर रन दौड़ा. वहां गेंदबाज खड़े थे. वो रन दौड़ते वक्त भिड़ गए और गिर पड़े. उठकर वो क्रीज की तरफ दौड़े. फिर वो गेंदबाज के पास पहुंचे और दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांगी. 

देखें Video:

Advertisement

मेलबर्न रेनेगेट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो गलत साबित हुआ. एरॉन फिंच शून्य पर आउट हो गए. फिर जल्दी उनके विकेट गिरते चले गए. लेकिन सैम हार्पर ने शानदार बल्लेबाजी की.

Advertisement

उन्होंने 63 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. स्टार्स की तरफ से लियाम हैचर ने 3 वहीं बिल्ली स्टेनलेक और जहीर खान को 2-2 विकेट मिले.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Controversy: फिलहाल तो कानून टल गया है कब तक रहेगी ईरान की महिलाओं को राहत? | NDTV Duniya