BBL 2020: बल्लेबाज ने विकेटकीपर के पीछे मारा धुआंधार छक्का, देखता रह गया गेंदबाज - देखें पूरा Video

BBL 2020 HH Vs PS: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने विकेटकीपर के पीछे एक धुआंधार छक्का मारा, जिसको देखकर गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Big Bash League: बल्लेबाज ने विकेटकीपर के पीछे मारा धुआंधार छक्का, देखता रह गया गेंदबाज - देखें Video

BBL 2020 HH Vs PS: बिग बैश लीग (Big Bash League) में होबार्ड हुर्रिकेन्स और पर्थ स्कॉचर्स (Hobart Hurricanes Vs Perth Scorchers) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers) ने शानदार परफॉर्म किया. होबार्ड हुर्रिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए. जवाब में जेसन रॉय (Jason Roy) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने शानदार शुरुआत दी और मैच को आसान बना दिया. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने विकेटकीपर के पीछे एक धुआंधार छक्का मारा, जिसको देखकर गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

140 रन का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स की शुरुआत शानदार रही. जेसन रॉय और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर बड़े शॉट खेले. चौथा ओवर स्कॉट बोलैंड कर रहे थे. उनकी गेंद पर लिविंगस्टोन ने पीछे की तरफ शानदार छक्का जड़ा. छक्के को देखकर बोलैंड भी हैरान रह गए. 

देखें Video:
 

Advertisement

होबार्ड हुर्रिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. डार्की शॉर्ट के अलावा उनका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. डार्की शॉर्ट ने 54 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. एरॉन हार्डी को दो विकेट मिले. वहीं जाय रिचर्डसन, जैसन बेहरनडॉर्फ और फवाद अहमद को 1-1 विकेट मिला. पर्थ स्कॉचर्स ने आसानी से यह मुकाबला जीत लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज