BBL 2020: खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा Impossible कैच, ऐसे जीता सांस रोक देने वाला मैच - देखें Video

BBL 2020 AS Vs ST: जेक वेथराल्ड (Jake Weatherald) ने हवा में उड़कर कैच पकड़ा और एलेक्स रॉस (Alex Ross) को चलता किया, जिसके बाद उन्होंने शानदार तरीके से जश्न मनाया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BBL 2020 AS Vs ST: खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा Impossible कैच, ऐसे जीता सांस रोक देने वाला मैच - देखें Video

BBL 2020 AS Vs ST: बिग बैश लीग (Big Bash League 2020) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स (Adelaide Strikers Vs Sydney Thunder) के बीच मुकाबला खेला गया. पीटर सिडल (Peter Siddle) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. मैच में सबसे खास था जेक वेथराल्ड (Jake Weatherald) का धांसू कैच. उन्होंने हवा में उड़कर नामुमकिन कैच पकड़ा और एलेक्स रॉस (Alex Ross) को चलता किया, जिसके बाद उन्होंने शानदार तरीके से जश्न मनाया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

सिडनी 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन बना चुका था. सिडनी को 20 गेंद पर 45 रन चाहिए थे. उस वक्त पीटर सिडल गेंदबाजी करने आए. उनकी गेंद पर एलेक्स रॉस ने ऑफ में शॉट खेला. वहां जेक वेथराल्ड ने हवा में उड़कर कैच पकड़ लिया. उनका कैच देखकर गेंदबाज पीटर सिडल भी हैरान रह गए. इस विकेट के बाद सिडनी बैकफुट पर आ गया और मैच हार गया. 

देखें Video:

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने 159 रन बनाए. सभी खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की. एडिलेड के तीन बल्लेबाजों ने 31 रन बनाए. जवाब में सिडनी सिर्फ 153 रन ही बना सका. उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. पीटर सिडल और माइकल नेसर को 2-2 विकेट मिले. इसी के साथ एडिलेड ने यह मुकाबला 6 रन से जीत गया. 

Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें