BBL 2020: राशिद खान ने चकमा देकर किया बल्लेबाज को आउट, फिर ऐसे मनाया जश्न - देखें Video

BBL 2020 AS Vs SS: राशिद खान (Rashid Khan) ने शानदार अंदाज में गेंद डालकर कप्तान डेनियल ह्यूग्स (Daniel Hughes) को एलबीडब्लू किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BBL 2020 AS Vs SS: राशिद खान ने चकमा देकर किया बल्लेबाज को आउट, फिर ऐसे मनाया जश्न - देखें Video

BBL 2020-21: बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स (Adelaide Strikers Vs Sydney Sixers) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां जोश फिलिप (Josh Philippe) की धमाकेदार पारी की बदौलत सिडनी ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राशिद खान (Rashid Khan) की हुई. उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट झटके. लेकिन उनके अलावा एडिलेड का कोई गेंदबाज नहीं चला. जिसके चलते सिडनी मैच जीतने में कामयाब रहा. उन्होंने शानदार अंदाज में गेंद डालकर कप्तान डेनियल ह्यूग्स (Daniel Hughes) को एलबीडब्लू किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. उनकी तरफ से जोनाथन वेल्स ने 66 रन की शानदार पारी खेली. 151 रन का पीछा करने उतरी सिडनी के लिए गेंदबाज राशिद खान विलेन साबित हुए. उन्होंने आते ही ओपनर जैक एडवर्ड्स और जोश फिलिप को आउट किया. फिर उन्होंने कप्तान डेनियल ह्यूग्स को चलता किया. उन्होंने चकमा देकर उनको आउट किया.

देखें Video:

Advertisement

बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स को सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है. इस जीत के साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है. वहीं एडिलेड चौथे स्थान पर खिसक गया है. एडिलेड की तरफ से जोनाथन वेल्स ने 66 रन तो बनाए. लेकिन उन्होंने यह रन बनाने के लिए 56 बॉल खेलीं. टी-20 के लिहाज से उन्होंने काफी गेंद खेलने के बाद यह रन बनाए. उनके अलावा कप्तान एलेक्स कैरी ने 31 रन की पारी खेली. 

Advertisement

राशिद खान के तीन विकेट लेने के बाद भी सिडनी ने आसानी से मुकाबला जीत लिया. आखिर में जेम्स विंस और जोर्डन सिल्क ने मिलकर यह मुकाबला जीत लिया. विंस ने नाबाद 45 रन और सिल्क ने नाबाद 38 रन की पारी खेली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी