BBL 2020: बल्लेबाज ने दी गेंदबाज को No Ball डालने की सजा, जड़ दिया इतना लंबा छक्का - देखें Video

BBL 2020 AS Vs MR: रियान गिब्सन (Ryan Gibson) ने नूर अहमद (Noor Ahmad) की गेंद पर ताबड़तोड़ छक्का जड़ा. नूर अहमद (Noor Ahmad) ने नो बॉल डाल दी, फिर फ्री हिट पर गिब्सन ने शानदार छक्का जड़ा. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
BBL 2020 AS Vs MR: बल्लेबाज ने दी गेंदबाज को No Ball डालने की सजा, गेंदबाज देखता रह गया छक्का - देखें Video

BBL 2020 AS Vs MR: बिग बैश लीग (Big Bash League) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स (Adelaide Strikers Vs Melbourne Renegades) के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने 171 रन बनाए. रियान गिब्सन (Ryan Gibson) ने 43 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) ने 51 रन बनाए. मैच में सबसे खास था रियान गिब्सन (Ryan Gibson) का छक्का. उन्होंने नूर अहमद (Noor Ahmad) की गेंद पर ताबड़तोड़ छक्का जड़ा. नूर अहमद (Noor Ahmad) ने नो बॉल डाल दी, फिर फ्री हिट पर गिब्सन ने शानदार छक्का जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

एडिलेड स्ट्राइकर्स 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन बना चुका था. नूर अहमद ने गलती से नो बॉल डाल दी. गिब्सन शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने फ्री हिट पर धमाकेदार छक्का जड़ा. 

देखें Video:

Advertisement

उसके बाद गिब्सन रुके नहीं और बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया. उनका साथ जेक वेदराल्ड ने साथ दिया. उन्होंने 51 रन की शानदार पारी खेली और उन्होंने इस पारी में 4 छक्के जड़े. 

Advertisement

बता दें, मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है. वो अभी भी सबसे आखिरी पायदान पर है. एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए टॉप-4 में जाने का सुनहरा मौका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh, Pakistan और China की क़रीबी भारत की नई रणनीतिक घेराबंदी?