Big Bash League 2020: बिग बैश लीग (BBL 2020) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट (Adelaide Strikers Vs Brisbane Heat) के बीच मुकाबला खेला गया. यह रोमांचक मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने 2 रन से जीत लिया. एडिलेड की तरफ से खेलने वाले रहस्यमयी गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने ऐसी गेंद डाली, जिसके सामने मैक्स ब्रायंट (Max Bryant) हैरान रह गए. आउट होने के बाद वो हैरान होकर पिच से देखने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
4 ओवर में ब्रिसबेन 2 विकेट खोकर 25 रन बना चुका था. पांचवां ओवर राशिद खान ने किया. पहली ही गेंद पर राशिद खान ने मैक्स को स्पिन गेंद डाली. वो गेंद को समझ नहीं पाए और बाहर की तरफ बल्ला घुमा दिया. बॉल बल्ले से एज ले गई और कीपर के हाथ में आ गई. आउट करार दिए जाने के बाद बल्लबाज मैक्स हैरानी से पिच की तरफ देखने लगा.
देखें Video:
151 रन का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट की शुरुआत खास नहीं रही. पांचवें ओवर में राशिद खान ने उनके ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट को चलता किया. उसके बाद उन्होंने डेन लॉरेंस को आउट किया.
जल्दी विकेट गिरने के बाद कप्तान जिम्मी पियरसन मैच को आखिर तक ले गए. उन्होंने 36 गेंद पर 69 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन मैच नहीं जिता सके. उनको दूसरी तरफ कोई साथ नहीं मिला. इसी के साथ एडिलेड दो रन से जीत गया.