BBL 2020-21 PS Vs HH: बिग बैश लीग (Big Bash League) में पर्थ स्कॉचर्स और होबार्ड हुर्रिकेन्स (Perth Scorchers Vs Hobart Hurricanes) के बीच मुकाबला खेला गया. जाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पर्थ स्कॉचर्स ने यह मुकाबला 22 रन से जीत गया. जाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) ने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाफ फ्लॉप साबित होने वाले मैथ्यू वेड (Mathew Wade) भी खेल रहे थे. इस बार भी वो आसानी से अपना विकेट देते नजर आए. जाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) की शानदार गेंद पर मैथ्यू वेड (Mathew Wade) आउट हो गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पर्थ स्कॉचर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए. 180 रन का पीछा करने होबार्ड हुर्रिकेन्स उतरे. पहले ओवर में ही मैथ्यू वेड आउट हो गए. जाय रिचर्डसन की गेंद पर मैथ्यू वेड ने शॉट मारने की कोशिश की. गेंद गेंदबाज के हाथ में आ गई. उन्होंने रिचर्डसन को लड्डू कैच दे दिया. वो 6 रन बनाकर आउट हो गए.
देखें Video:
पर्थ स्कॉचर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो सही साबित हुआ. जोश इंग्लिस ने 58 रन की शानदार बल्लेबाजी की. होबार्ड के गेंदबाज नाथन एलिस ने 4 विकेट झटके.
होबार्ड की तरफ से डार्की शॉर्ट ने 43 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. जाय रिचर्डसन के अलावा जैसन बेहरनड्रॉफ ने 2 विकेट झटके.