BBL 2020-21: गेंदबाज के जाल में फंसे शॉन मार्श, पैरों के बीच में से ऐसे अंदर घुसी गेंद - देखें Video

BBL 2020-21 MR Vs HH: सबसे शानदार था शॉन मार्श (Shaun Marsh) का विकेट. रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) ने शानदार यॉर्कर डालकर शॉन मार्श (Shaun Marsh) को बोल्ड मारा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BBL 2020-21 MR Vs HH: गेंदबाज के जाल में फंसे शॉन मार्श, पैरों के बीच में से ऐसे अंदर घुसी गेंद - देखें Video

BBL 2020-21 MR Vs HH: बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ड हुर्रिकेन्स (Melbourne Renegades Vs Hobart Hurricanes) के बीच मुकाबला हुआ. होबार्ड (Hobart Hurricanes) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) ने आते ही 3 विकेट झटक लिए. उन्होंने ओपनर एरॉन फिंच (Aaron Finch) और शॉन मार्श (Shaun Marsh) को चलता किया और फिर शानदार बल्लेबाजी कर रहे मेकेंजी हार्वे (Mackenzie Harvey) को आउट किया. सबसे शानदार था शॉन मार्श (Shaun Marsh) का विकेट. रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) ने शानदार यॉर्कर डालकर शॉन मार्श (Shaun Marsh) को बोल्ड मारा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

मेलबर्न 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 35 रन बना चुका था. क्रीज पर शॉन मार्श और सैम हार्पर थे. रिले मेरेडिथ पांचवां ओवर डालने आए. उन्होंने शॉन मार्श को यॉर्कर गेंद डाली. जिस पर शॉन मार्श फंस गए और बोल्ड हो गए. आउट होने के बाद वो हैरानी से पिच को देखने लगे. उनको समझ नहीं आ रहा था कि कैसे वो आउट हो गए. 

देखें Video:

Advertisement

मेलबर्न रेनेगेड्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद होबार्ड ने मेलबर्न पर शिकंजा कंस लिया. किसी भी बल्लेबाज को बड़े शॉट नहीं लगाने दिया. रिले मेरेडिथ ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. मेलबर्न की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेकेंजी हार्वे रहे. उन्होंने 40 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा