शादी के बाद सीधे घर नहीं पहुंची बारात, किया ऐसा काम...आज हर तरफ हो रहे हैं चर्चे, बड़े अधिकारियों ने भी शेयर किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश में एक बारात, शादी संपन्न होने के तुरंत बाद मतदान केंद्र पहुंची. भारत निर्वाचन आयोग ने इस प्रेरणादायक किस्से को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Election Commission Viral Post: मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी भी है. चुनावों को अक्सर लोकतंत्र का उत्सव कहा जाता है, फिर भी कई लोग निजी आयोजनों या प्रतिबद्धताओं के कारण मतदान के महत्व को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. नागरिक कर्तव्य के एक हृदयस्पर्शी उदाहरण के रूप में, भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनावों से एक प्रेरक किस्सा साझा किया है. उत्तर प्रदेश में एक बारात, शादी संपन्न होने के तुरंत बाद मतदान केंद्र पहुंची और दूल्हा दुल्हन को लेकर घर लौट गया. इस उल्लेखनीय भाव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे व्यक्तिगत महत्वपूर्ण क्षणों में भी, नागरिकों ने अपनी लोकतांत्रिक ज़िम्मेदारी को प्राथमिकता दी.

दूल्हे ने रच दिया वोटिंग के जज़्बे की मिसाल (UP baraat voting story)

कहते हैं कि वोट देना एक अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है और उत्तर प्रदेश के पुष्पेंद्र सिंह यादव ने इस बात को एक खूबसूरत अंदाज़ में साबित कर दिखाया. 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान, एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने पूरे देश का दिल जीत लिया. पुष्पेंद्र की शादी बदायूं के मोहकमपुर गांव की शिवी से हुई थी. शादी चंदौसी के एक होटल में संपन्न हुई और अगले दिन विदाई के बाद, बारात सीधे रामपुर के मतदान केंद्र की ओर निकल पड़ी. शादी की थकान, रस्मों की भागदौड़ और परिवार के साथ व्यस्तता...इन सबके बावजूद, पुष्पेंद्र और उनके भाई उपेंद्र ने मतदान को सबसे ऊपर रखा.

बारात ने निभाया लोकतंत्र का फर्ज़ (bride groom voted after vidai)

दूल्हा-दुल्हन के साथ पूरी बारात मतदान केंद्र पहुंची, जहां लोगों ने तालियों और सेल्फियों के साथ उनका स्वागत किया. इस अनोखी नजारे को देखकर हर कोई हैरान भी था और गर्व से भर भी गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग ने इस प्रेरणादायक किस्से को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया और इसे नाम दिया, When a baraat voted in Rampur यानि की जब रामपुर में एक बारात ने वोट डाला.

Advertisement
Advertisement

लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हुई शादी की बारात (barati voted viral news)

पुष्पेंद्र सिंह यादव (जो B.Ed. ग्रेजुएट हैं) ने कहा, एक वोट से हम सही सरकार चुन सकते हैं. यह हमारा हक और कर्तव्य है. उन्होंने जनता से भी मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. गांव के प्रधान रामबाबू यादव ने भी पुष्पेंद्र के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि, यह युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है. भारत निर्वाचन आयोग ने लिखा, पुष्पेंद्र सिंह यादव ने दिखा दिया कि वोटिंग सिर्फ हक नहीं, हर नागरिक का कर्तव्य भी है. इस मामले ने यह साबित कर दिया कि शादी हो, त्योहार हो या कोई बड़ा दिन...लोकतंत्र में भागीदारी सबसे ऊपर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Inflation in India: UPA से आधी हुई महंगाई, दुनिया में सबसे कम | Indian Economy | Shubhankar Mishra