गलत हेलमेट पहनने पर बैंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक पुलिस कर्मचारी का काटा चालान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने एक पुलिस कर्मचारी का चालान काट दिया है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि सही हेलमेट नहीं पहनने के कारण पुलिस को चालान काटना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

ट्रैफिक पुलिस कमाल के होते हैं. सड़क पर हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. अगर कोई सड़क पर कानून का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें चालान काटकर उन्हें कर्तव्यों का पालन करवाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि बैंगलुरु की ट्रैफिक पुलिस ने एक पुलिस का चालान काटा. उस पुलिस कर्मचारी की गलती बस इतनी थी कि उसने पूरा हेलमेट पहन नहीं रखा था. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मचारी एक आधा हेलमेट पहनकर स्कूटी चला रहा था.

देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने एक पुलिस कर्मचारी का चालान काट दिया है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि सही हेलमेट नहीं पहनने के कारण पुलिस को चालान काटना पड़ा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को RT Nagar Traffic के यूज़र हैंडल से शेयर की गई है. इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है. शुभ संध्या. हाफ हेलमेट पहनने के कारण पुलिस पर कार्रवाई हुई है. लोगों ने इस कदम की तारीफ की है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये आमलोगों के लिए सही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर.

Advertisement

केदारनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बद्रीनाथ भी जाएंगे 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: BJP के संकल्प पत्र पर AAP के सवाल, Patna दौरे पर Rahul Gandhi