बैंड मंडली संग दादाभाई ने मस्तमग्न होकर बजाए ऐसे मंजीरे, वायरल वीडियो पर लोगों ने कहा- छा गए चाचा

शादी का सीजन शुरू हो चुका है और अब एक बैंड से एक अंकल के मंजीर बजाने का दिल खुश करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैंड पार्टी के साथ अंकल ने बजाया ऐसा मंजीरा लोग हो गए फैन

बारात में कितना ही मोबाइल डीजे बजा लो, लेकिन जो मजा बैंड-बाजे में है, वो किसी में नहीं. देश में कई चर्चित बैंड हैं. शादी में बजने वाले हर बैंड की अपनी क्वालिटी होती है, लेकिन बैंड-बाजे वालों में सबसे ज्यादा नजर उस शख्स पर जाती है, जो मंजीरे बजा रहा होता है. बारात में कोई ना कोई एक बाराती ऐसा होता है, जो बैंड वाले के मंजीरे लेकर और उसकी कैप लगाकर खुद शुरू हो जाता है. बारात में इस तरह की मस्तीबाजी अक्सर देखने को मिलती है. अब पुणे के मशहूर बैंड गंधर्व बैंड के मंजीरे बजाने वाले दादाभाई का शानदार वीडियो सामने आया है, जो आपको उनकी धुन पर नाचने को मजबूर कर देगा.

यहां देखें वीडियो

दादाभाई का अंदाज सोशल मीडिया पर छाया (Bandman Dadabhai of Gandharv Band)

सोशल मीडिया पर वायरल पुणे के गंधर्व बैंड का यह वीडियो खुद को दादाभाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. लाल और नीले रंग के कंट्रास्ट वाली बैंड ड्रेस में दादाभाई मस्तमग्न होकर मंजीरे बजाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर बैंडमैन दादाभाई का यह वीडियो लोगों के बीच खूब प्यार बटोर रहा है. दादाभाई अपने इस मस्तमौला अंदाज से लोगों का दिल बहलाने का पूरा-पूरा काम कर रहे हैं. इस वीडियो को दादाभाई ने बीती 15 नवंबर को शेयर किया था, जिस पर 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. आइए देखते हैं दादाभाई के इस वायरल वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

दादाभाई ने लोगों को बनाया दीवाना (Dadabhai Gandharv Band Video Viral)

गंधर्व बैंड वाले दादाभाई के इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'दादाभाई पूर देश में मशहूर हो गए हैं, उनकी अब पैमेंट बढ़ाएं'. एक और यूजर लिखता है, 'दादाभाई तो अपने गंधर्व बैंड से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'एक नंबर मास्टर'. एक और यूजर ने लिखा है, दादाभाई ही ईस्टर पर देखने के लायक हैं'. एक और यूजर ने लिखा है, 'छा गए चाचा'. अब दादाभाई के इस अंदाज पर लोग खुश होकर एक्साइटमेंट में ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News