मार्केट में आया जीरो साइज जूते का मॉडल, जिसमें पूरी तरह बाहर रहेंगे पैर, वायरल फोटो पर बोले लोग- ये कहां से शूज लग रहे हैं

मशहूर फैशन कंपनी ने जूतों का नया मॉडल निकाला है, जिसे देखने के बाद किसी का भी सिर चकरा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मार्केट में आया जीरो साइज जूते का मॉडल

Balenciaga Latest Zero Shoe: स्पेन की फैशन कंपनी बलेनसियागा (Balenciaga) अपने शानदार कलेक्शन के लिए मशहूर है. बलेनसियागा के प्रोडक्ट्स दुनियाभर में खरीदे जाते हैं. बलेनसियागा ने अपने न्यूज शूज कलेक्शन से दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी हैं. बलेनसियागा ने 'द जीरो' 2025 के नाम से शूज का नया कलेक्शन पेश किया है. 'द जीरो' को देखने के बाद किसी को भी अचंभा हो सकता है. 'द जीरो' को पहनना इतना आसान भी नहीं हैं. 'द जीरो' के लुक की बात करें तो यह चारों ओर से हवादार है या फिर कहें कि यह एक चप्पल की तरह है. 'द जीरो' को पैर में फंसान के लिए टॉ और एंकल बनाई हुई है. वहीं, लोगों ने बलेनसियागा ने के नए शूज मॉडल 'द जीरो' का मजाक बनाकर रख दिया है.


शूज मॉडल 'द जीरो'  की कीमत? (Balenciaga's Latest 'Zero' Shoe)

कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बलेनसियागा के नए शूज मॉडल 'द जीरो' को पसंद कर रहे हैं. बलेनसियागा के नए शूज मॉडल 'द जीरो' टैबी टो सॉक्स के साथ फिट है. वहीं, इस मॉडल को बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि इसकी कीमत कितनी है कि इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बलेनसियागा को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस शूज की कीमत बहुत ज्यादा हो सकती है. बलेनसियागा के नए शूज मॉडल 'द जीरो'  की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इस पर क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.

शूज मॉडल 'द जीरो' पर लोगों के रिएक्शन   (Balenciaga's 'Zero' Shoe Viral)

Advertisement

बलेनसियागा के नए शूज मॉडल 'द जीरो' पर एक यूजर ने लिखा है, फैशन इस दौर में है कि अब एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं, और अब देखना है कि यह कहां तक जाएगा'. दूसरे यूजर ने लिखा है, यह शूज कम और टॉ कैप ज्यादा लग रहा है'. तीसरा यूजर लिखता है, ऐसे जूते की जरूरत तब पड़ती है जब किसी का गठिया का रोग बढ़ जाता है'. वहीं, एक यूजर ने इसकी तारीफ में लिखा है, नंगेपाव वाले जूतों का बॉस'. एक यूजर ने बलेनसियागा के नए शूज मॉडल 'द जीरो' को बेहद खूबसूरत और कॉम्फी लुक वाला बताया है. वहीं, कई लोग इन जूतों की अनुमानित कीमत भी बता रहे हैं. तस्वीरों में देखेंगे कि बलेनसियागा के नए शूज मॉडल 'द जीरो' जूते कम और जूतों के तल्ले ज्यादा लग रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय
Topics mentioned in this article