बेकरी में हुई लूटपाट, तो मालिक ने चोर को ढूंढने का निकाला अनोखा तरीका, बिस्किट पर बनवा डाली उसकी फोटो

कैनफोरा बेकरी (Canfora Bakery) के मालिक, एरिक और करेन क्रैग (Eric and Karen Krieg) ने बेकरी में लूटपाट होने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखा और चोर के चेहरे की स्पष्ट तस्वीर मिली, जिसे उन्होंने लगभग 100 चीनी कुकीज़ पर छपवा दिया.

Advertisement
Read Time: 6 mins

मिल्वौकी (Milwaukee), विस्कॉन्सिन (Wisconsin) में एक बेकरी (bakery) ने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान करने में मदद मांगने का एक दिलचस्प तरीका निकाला, जिस पर उनके व्यवसाय को लूटने का संदेह था. कैनफोरा बेकरी (Canfora Bakery) के मालिक, एरिक और करेन क्रैग (Eric and Karen Krieg) ने बेकरी में लूटपाट होने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखा और चोर के चेहरे की स्पष्ट तस्वीर मिली, जिसे उन्होंने लगभग 100 चीनी कुकीज़ पर छपवा दिया..

मिल्वौकी जर्नल सेंटिनल के अनुसार, 19 अप्रैल की मध्यरात्रि में एक व्यक्ति ने बेकरी का ताला तोड़ा और नकद चुरा कर भाग गया.

बेकरी मालिकों ने संदिग्ध की पहचान करने में जनता की मदद मांगने का फैसला किया.

करेन क्रिग ने कहा, "हमने इसे सर्वश्रेष्ठ बनाने का फैसला किया और देखा कि क्या समुदाय उसे पहचान सकता है."

दंपति ने सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की तस्वीर ली और उसे खाने योग्य कागज पर छापा. ये चित्र तब दर्जनों कुकीज़ पर छप गया था, जो ग्राहकों और स्थानीय लोगों को दिए गए थे. छवियों को फेसबुक पर भी शेयर किया गया था.

कैनफोरा बेकरी द्वारा फेसबुक पर शेयर किए गए एक पोस्ट में इस घटना और उनके आइडिया के बारे में बताया गया है. पोस्ट में लिखा है, "सोमवार 19 अप्रैल को बेकरी से नकदी और उपकरण लूट लिए गए थे." "तो, हमने उन पर चोर छवि के साथ स्वादिष्ट चीनी कुकीज़ बनाई!

पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो गया और इस अनोखे आइडिया के लिए जमकर तारीफें मिलीं.

कमेंट सेक्शन में एक व्यक्ति ने लिखा है, "क्या महान विचार है! मुझे आशा है कि वह मिल गया है."

पोस्ट शेयर करने के कुछ ही घंटों के भीतर ही Canfora बेकरी ने सुझाव प्राप्त करना शुरू कर दिया. पोस्ट के एक हफ्ते बाद साझा किए गए एक अपडेट में, उन्होंने घोषणा की कि उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है.

मिल्वौकी पुलिस विभाग ने भी पुष्टि की कि इस मामले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

Featured Video Of The Day
Shimla Masjid Vivad: मस्जिदों में अवैध निर्माण पर हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह विरोध
Topics mentioned in this article