बहू ने पति और ससुर के साथ मिलकर 'कजरारे' गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, देखते रह गए मेहमान

Bahu Dance With Sasur: हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो बॉलीवुड मूवी 'बंटी और बबली' के महानायक अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का 'कजरारे' गाने का वो सीन याद दिला रहा है, जो सुपर डुपर हिट था. वीडियो में बहू अपने ससुर और पति के साथ स्टेज पर 'कजरारे' गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Sasur Bahu Dance Video: इंटरनेट पर ज्यादातर यूजर्स शादी फंक्शन से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. इनमें से कुछ दिल खुश कर देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. यूं तो शादी फंक्शन डांस के तड़के के बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है. शायद यही वजह है कि आजकल शादी फंक्शन में डांस का एक अलग ही लेवल देखने को मिलता है. हाल ही में एक ऐसा ही धमाकेदार डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में बहू अपने ससुर और पति के साथ स्टेज पर 'कजरारे' गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद मेहमान भी खिल उठे.

बहू और ससुर के डांस के इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको भी बॉलीवुड मूवी 'बंटी और बबली' के महानायक अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का 'कजरारे' गाने का वो सीन याद आ जाएगा, जो सुपर डुपर हिट था. हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में भी आप पति-पत्नी और ससुर जी को 'कजरारे' सॉन्ग पर कमर मटकाते देखेंगे. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले 'कजरारे कजरारे' गाने पर एक महिला डांस कर रही होती है कि तभी अचानक महिला का हसबैंड स्टेज पर पहुंच जाता है, जिसके पीछे-पीछे ससुर जी भी पहुंच जाते हैं और भी ससुरजी गले में पीले रंग का गमछा लेकर लहराने लगते हैं. वीडियो में तीनों का धमाकेदार डांस देखकर वहां मौजूद मेहमान भी अपना दिल हार बैठते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो dulhaniyaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के ऊपर टेक्स्ट लिखा है, 'आखिरकार मैंने अपने पति और ससुरजी के साथ संगीत में डांस कर लिया.' वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर