गैंडे के बच्चे ने बोतल से पिया दूध, फिर मिट्टी से मालिश करवाकर लगाई दौड़, थककर ऐसे लगा सोने- देखें Cute Video

वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है, "अनाथ काले राइनो अपोलो को अपने जीवों की सुख-सुविधाएं पसंद हैं: दूध की एक गर्म बोतल, एक शानदार मिट्टी का स्नान और अपने प्यारे रखवाले से मजे से पेट रगड़वाना."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गैंडे के बच्चे ने बोतल से पिया दूध, फिर मिट्टी से मालिश करवाकर लगाई दौड़

अगर आप जानवरों के मनमोहक वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो यहां एक वीडियो है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ (Sheldrick Wildlife's) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में अपोलो नाम के एक काले गैंडे (black rhino) के रखवाले को उसे लाड़-प्यार करते हुए दिखाया गया है.

वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है, "अनाथ काले राइनो अपोलो को अपने जीवों की सुख-सुविधाएं पसंद हैं: दूध की एक गर्म बोतल, एक शानदार मिट्टी का स्नान और अपने प्यारे रखवाले से मजे से पेट रगड़वाना."

देखें Video:

वीडियो में गैंडे की अलग-अलग हरकतों को दिखाने के अलावा जानवर की जीवनशैली के बारे में भी बताया गया है. इस वीडियो को अबतक 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर मजकर कमेंट्स कर रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर लिखा, "वह सबसे खराब बच्चा है और मैं इसके लिए यहाँ हूँ !!!" दूसरे ने लिखा, "मेरा बच्चा अपोलो इतना बड़ा हो रहा है, इस शानदार जानवर की आपकी बहुत देखभाल के लिए धन्यवाद."

Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate
Topics mentioned in this article