अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मामला आया है. जानकारी के मुताबिक, ब्राजील में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है, जिसकी पूंछ है. जब वह पैदा हुई तो उसके विचित्र रूप को देख कर डॉक्टर भी दंग रह गए. इस मामला को जानने के बाद सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन देखने को मिलने लगे. इससे पहले कई ऐसी विचित्र घटनाएं घटते रहती हैं. इससे पहले ब्राजील में ही 2021 में बच्चे की पूंछ आई थी. हालांकि, लोग इस मामला को जानने के बाद पूरी तरह से हैरान हैं.
देखें पोस्ट
पीडियाट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट नामक जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की पूंछ 6 सेंटीमीटर लंबी है. शोध में बताया गया है कि यह बच्ची की रीढ़ अनुचुत रूप से विकसित हो गई है, उसके कारण ऐसा हुआ है. फिलहाल, डॉक्टरों ने सर्जरी कर दी है और पूंछ को हटा दिया है. इससे पहले साल 2021 में ब्राजील में ही एक ऐसा सामने आया था जब 12 सेमी लंबी पूंछ के साथ एक बच्चा पैदा हुआ था.
इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो चमत्कार है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये हैरान कर देने वाला मामला है.