डॉक्टर को भगवान का रूप कहते हैं. कहते हैं ईश्वर के बाद डॉक्टर ही ऐसे होते हैं जो इंसानों की ज़िंदगी बचाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Doctor Saved Child's Life) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर बच्ची की ज़िंदगी बचा रही हैं. दरअसल, जन्म लेते ही बच्ची के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. ऐसे में डॉक्टर ने सीपीआर देकर बच्ची की ज़िंदगी बचा ली. सोशल मीडिया पर यह वीडियो (CPR Viral Video) काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर एक बच्ची को सीपीआर देकर ज़िंदगी बचा रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को mpanktiya नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर 3 लाख से ज़्यादा व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर 13 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉक्टर का नाम सुलेखा चौधरी हैं. ये आगरा में स्थित सीएचसी में कार्यरत हैं.