हाथी के बच्चे को घेरकर सड़क पर चल रहा था हाथियों का झुंड, लोग बोले- इसे मिली है Z+++ सुरक्षा - देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहुत से बड़े-बड़े हाथी सड़क पर आ रहे हैं और उनके बीच में हाथी का एक छोटा सा बच्चा भी चल रहा है. हाथियों ने बच्चे को पूरी तरह से घेर रखा है और सड़क पर सीधे चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हाथी के बच्चे को घेरकर सड़क पर चल रहा था हाथियों का झुंड, लोग बोले- इसे मिली है Z+++ सुरक्षा

सोशल मीडिया पर आए दिन हाथियों के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाथी जितने समझदार और प्यारे होते हैं, कई बार वो हमारे लिए उतने ही खतरनाक भी हो जाते हैं. अगर आप उनसे प्यार और शांति का व्यवहार करेंगे तो वो भी आपसे प्यार करेंगे, लेकिन अगर आपने उन्हें परेशान किया तो उनका गुस्सा आपकी जान के लिए खतरा भी पैदा कर सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर हाथियों का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस वीडियो पर ढेरों रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि हाथी का छोटा सा एक बच्चा सड़क पर जा रहा है और उसके चारों ओर बहुत से हाथी उसे घेरकर चल रहे हैं.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- देखिए कैसे प्यारी को Z+++ सुरक्षा के साथ ले जाया जा रहा है. मेरा दिन बना दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहुत से बड़े-बड़े हाथी सड़क पर आ रहे हैं और उनके बीच में हाथी का एक छोटा सा बच्चा भी चल रहा है. हाथियों ने बच्चे को पूरी तरह से घेर रखा है. और सड़क पर सीधे चल रहे हैं.

Advertisement

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सुरक्षा क्या होती है ये इन बेजुबान प्राणियों से सीखनी चाहिए और परिवार की जिम्मेदारी क्या है वो भी ये सीखा देते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- शक्ति का प्रदर्शन.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uniform Civil Code Drafting Committee की सदस्य Prof. Surekha Dangwal से ख़ास बात