भूख लगने पर ठेले से फल उठाकर भागता दिखा नन्हा चोर, हाथी के बच्चे की हरकत पर लोगों को आया प्यार, देखें क्यूट Video

सोशल मीडिया पर अब एक मज़ेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के बच्चे ने कुछ ऐसा किया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूख लगने पर ठेले से फल उठाकर भागता दिखा नन्हा चोर

Baby Elephant Adorable Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के प्यारे और खतरनाक हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिनमें हाथी, बंदर, शेर, भालू, बिल्ली और कुत्ते के वीडियो तो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाथी बेहद समझदार जानवर माने जाते हैं और ये तभी लोगों को परेशान करते हैं, जब लोग इन्हें छेड़ते हैं या फिर इनके स्वभाव के विपरीत उन्हें कुछ भी करने को मजबूर करते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक मज़ेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के बच्चे ने कुछ ऐसा किया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के बीचोबीच कई हाथी जा रहे हैं, जिनके साथ एक हाथी का बच्चा भी है. वहीं दूसरी ओर से एक फल का ठेला आता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही फल का ठेला हाथी के बच्चे से करीब से गुजरता है, वो ठेले के पास आता है और अपनी सूंड के सहारे ठेले से फल उठाने लगता है. ये देखते ही फल वाला ठेले पर से कुछ उठाता है और हाथी के बच्चे को दे देता है. फिर हाथी का बच्चा चुपचाप वहां से चला जाता है.

देखें Video:

अब हाथी के बच्चे की क्यूट हरकत वाला ये वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को एक्स पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 58 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर मज़ेदार और प्यारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बहुत प्यारा है. दूसरे यूजर ने लिखा- कितना प्यारा है... जिस तरह से वह नाश्ता लेने के बाद जल्दी से भाग रहा है, वह मुझे बहुत पसंद आया. तीसरे यूजर ने लिखा- बच्चा आखिर बच्चा होता है, प्यारा, मासूम.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बच्चों की टोली में शामिल हुआ कुत्ता, सड़क किनारे साथ बैठकर खेलता दिखा डॉगी, Cute Video जीत रहा लोगों का दिल

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan: PM ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, जानें इसमें क्या है खास?
Topics mentioned in this article