जब हाथी का बच्चा बना स्वच्छता का दूत, डस्टबिन में डाला कचरा, इंसानों को सिखाया सफाई का असली मतलब

Baby Elephant uses Dustbin: वीडियो में एक हाथी का बच्चा सड़क से कचरा उठाकर कूड़ेदान में डालता नजर आ रहा है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और वो इसकी तुलना इंसानों से कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंसानों को सिखाया सबक: हाथी के बच्चे ने दिखाया सफाई का असली मतलब

Baby elephant viral video: हम इंसानों से अक्सर यह उम्मीद की जाती है कि हम अपने आसपास सफाई रखें, लेकिन जब एक जानवर...वो भी एक हाथी का नन्हा बच्चा, सड़क पर पड़े कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाल दे, तो यह नजारा सिर्फ प्यारा नहीं बल्कि एक गहरा संदेश भी बन जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा हाथी, जो अपनी मां के साथ सड़क पर चल रहा होता है, अचानक रुकता है और सड़क पर पड़े एक खाली कैन को अपनी सूंड से उठाकर पास रखे कूड़ेदान में डाल देता है. यह काम वो इतनी सहजता और समझदारी से करता है कि, देखने वालों को यकीन ही नहीं होता कि ये एक जानवर कर रहा है.

हाथी के बच्चे ने कूड़ेदान का इस्तेमाल किया (elephant uses dustbin)

इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लाखों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. कुछ लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया तो कुछ ने कहा कि, इंसानों को इससे सबक लेना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, अगर एक हाथी का बच्चा भी डस्टबिन में कचरा डाल सकता है, तो हम इंसान क्यों नहीं? वहीं किसी ने कहा, असली समझदारी तो जानवरों में है, इंसानों को तो बस बातें करनी आती हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

हाथी के बच्चे ने कचरे को कूड़ेदान में डाला (Hathi ke Bachhe ne Sadak se Uthaya Kachra)

वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और लाखों बार देखा जा चुका है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कहां का है या किसने शूट किया. कुछ यूजर्स ने इसे AI जनरेटेड बताया, लेकिन इसकी नैचुरल हरकतें लोगों के दिल को छू गई हैं. हाथियों को बुद्धिमान जानवरों में गिना जाता है और यह वीडियो उसी का प्रमाण है. उनकी संवेदनशीलता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना देखकर कोई भी प्रभावित हो सकता है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि समझदारी उम्र या प्रजाति से नहीं आती, बस नीयत साफ होनी चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प