मां से बिछड़ गया था हाथी का बच्चा, ढूंढने के लिए इंसानों से मांगी मदद, मां के मिलते ही इमोशनल होकर ऐसे किया शुक्रिया

एक यूजर ने लिखा, "कितना प्यारा वीडियो है. काजीरंगा की खूबसूरती शब्दों से परे है. इसे इसी तरह बनाए रखना चाहिए, ताकि आस-पास कम से कम मानव बस्ती और व्यावसायीकरण हो."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां से बिछड़ गया था हाथी का बच्चा, ढूंढने के लिए इंसानों से मांगी मदद

रिटायर्ड IFS अधिकारी सुसांत नंदा ने सोशल मीडिया पर अक्सर ही जानवरों से जुड़े प्यारे और भावनात्मक वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अपनी मां के साथ एक हाथी के बच्चे का इमोशनल रीयूनियन का वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का बच्चा वन विभाग के वाहन के चारों ओर चक्कर लगा रहा है, जिसे देख साप पता चल रहा है कि बच्चा काफी परेशान है, वो इधर-उधर घूमते हुए सूंघ रहा है ताकि उसे पता चल सके कि उसकी मां कहां है. टीम बिना किसी देरी के आगे बढ़ती है, और हाथी के बच्चे को उसकी मां के पास ले जाती है.

रीयूनियन को आसान बनाने के लिए, एक वन अधिकारी ने हाथिनी के गोबर को बच्चे की सूंड और पैरों पर धीरे से रगड़ा. इस सरल लेकिन सोच-समझकर उठाए गए कदम से बच्चे को सुगंध मिली और वो अपनी मां को तुरंत पहचान गया. चलने से पहले, बछड़े ने एक हल्की तुरही बजाई, जैसे वो अपनी मां से मिलने के बाद वन अधिकारी को शुक्रिया कह रहा हो. एक अधिकारी ने उसे प्रोत्साहित करते हुए कहा, "हां, जा. जा, जा, जा", क्योंकि बच्चा जंगल की ओर चल पड़ा. दिल को छू लेने वाली क्लिप के अंत में बच्चा आखिरकार अपनी मां से मिल जाता है.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए नंदा ने लिखा, "काजीरंगा में छोटू अपनी मां से बिछड़ गया था. बाद में वह अपनी मां से मिल गया. वन अधिकारियों ने बछड़े को उसकी मां का गोबर लगाया ताकि इंसानी गंध को दबाया जा सके. अंत में खुशी से मिलन हुआ." सोशल मीडिया यूजर्स ने वन कर्मचारियों के इस सौम्य प्रयास की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "कितना प्यारा वीडियो है. काजीरंगा की खूबसूरती शब्दों से परे है. इसे इसी तरह बनाए रखना चाहिए, ताकि आस-पास कम से कम मानव बस्ती और व्यावसायीकरण हो."

Advertisement

एक अन्य ने अपने बचपन की याद साझा करते हुए कहा, "सराहनीय कार्य! मुझे लगता है कि छोटू सहज रूप से जानता था कि उसे मदद के लिए वन अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए; अगर ऐसा है तो यह वाकई उल्लेखनीय है." पिछले सप्ताह की शुरुआत में, सुशांत नंदा ने एक हाथी के बच्चे का वीडियो साझा किया था, जिसमें वह सड़क किनारे लगे फल के ठेले से नाश्ता उठाता नज़र आया था, जो काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: भैंस ने जान दांव पर लगाकर बचाई दोस्त की जान, तेज बहाव वाली में नदी कूदा और फिर...

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: हमारी बनाई कांवड़ क्यों नहीं? मुस्लिम कारीगरों ने उठाए सवाल | NDTV India