तालाब देखते ही खुश हुआ हाथी का बच्चा, हड़बड़ाहट में लगा दी छलांग, फिर जो हुआ, बार-बार Video देख रहे लोग

इस वीडियो ने बहुत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. पोस्ट किए जाने के बाद से, इस वीडियो को अबतक 58 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4,600 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं और यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में प्यार भरे रिएक्शन दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तालाब देखते ही खुश हुआ हाथी का बच्चा, हड़बड़ाहट में दोनों पैरों से लगा दी छलांग

एक नन्हे हाथी का कीचड़ भरे तालाब में छलांग लगाने की कोशिश करते हुए एक प्यारा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इंस्टाग्राम पर @tuskershelter पेज द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में नन्हा हाथी पानी में दो पैरों से छलांग लगाने की कोशिश करता है, लेकिन संतुलन खोकर सीधे कीचड़ भरे पानी में गिर जाता है.

बच्चे की बेढंगी लेकिन खुशमिजाज़ कोशिश ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. जैसे-जैसे वह गति पकड़ता है और उत्साह से उछलता है, उसकी चंचल ऊर्जा साफ़ दिखाई देती है. इसके बाद एक मज़ेदार चूक होती है जब हाथी कीचड़ भरे पानी में अजीब तरह से गिर जाता है. इस वीडियो ने बहुत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. पोस्ट किए जाने के बाद से, इस वीडियो को अबतक 58 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4,600 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं और यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में प्यार भरे रिएक्शन दिए हैं. इस नन्हे हाथी की मासूमियत और चंचल स्वभाव ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है.

देखें Video:

एक यूज़र ने कमेंट किया, "इस समय इंटरनेट पर हाथियों के बच्चे सबसे ज़्यादा आकर्षक हैं," दूसरे ने लिखा, "जिस तरह से यह एक बच्चे की तरह तालाब में कूदा, उसने मेरा दिन बना दिया." तीसरे यूज़र ने कहा, "जब उसे एहसास हुआ कि ज़मीन वहां नहीं है जहां उसने सोचा था, तो उसका चेहरा क्यूट था." एक कमेंट में लिखा था, "विश्वास नहीं हो रहा कि उनके हाव-भाव बिलकुल इंसानों जैसे हैं." एक ने कहा, "जब भी मैं उदास होता हूं, मैं इसे दोबारा देखता हूं." किसी ने लिखा, "प्रकृति की बेहतरीन कॉमेडी."

अपने लटकते कानों, बेढंगी हरकतों और असीम जिज्ञासा के कारण, हाथी के बच्चे हमेशा से इंटरनेट पर पसंदीदा रहे हैं. इस तरह के क्लिप जानवरों की दुनिया के चंचल पहलू को उजागर करते हैं और अक्सर दर्शकों को याद दिलाते हैं कि उनकी हरकतें भी बिलकुल छोटे बच्चों जैसी होती हैं.

ये भी पढ़ें: इस तस्वीर में 9 जावनर छिपे हैं, किसी को दिखे 7 किसी को 4, अगर आपने सभी ढूंढ लिए तो आपसे बड़ा जीनियस कोई नहीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Latest News: “Tejashwi has failed! Tej Pratap said, he set his house on fire for the chair!”