रो रही बच्ची को देख पिता ने निकाली ऐसी आवाज, देख डर गई बेटी, 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर पिता-बेटी (Father-Daughter) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. अचानक बच्ची रोने लगी, चुप करने का पिता कोई तरीका नहीं ढूंढ पाया, तो पिता अजीबोगरीब आवाजें (Baby Crying Helpless Father Screaming) निकालने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चीख मारकर रो रही थी बच्ची, पिता ने निकाली ऐसी आवाज, डरकर बेटे ने बनाया ऐसा चेहरा - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर पिता और बेटी (Father-Daughter) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. अचानक बच्ची रोने लगी, चुप करने का पिता कोई तरीका नहीं ढूंढ पाया, तो पिता अजीबोगरीब आवाजें (Baby Crying Helpless Father Screaming) निकालने लगा. देखकर बच्ची घबरा गई और हैरानी से पिता को देखने लगी. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची चीख मारकर रो रही थी. पिता पास में बैठा था और कैमरे की तरफ देख रहा था. बच्ची को चुप कराने को कोई तरीका नहीं निकल पाया, तो पिता भी जोर से चीखने लगा. देखकर बच्ची घबरा गई और चुप होकर आंखें निकालकर पिता को हैरानी से देखने लगी. 

देखें Video:

इस वीडियो को 27 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 8.8 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. इस वीडियो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया गया है.

लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बच्ची के रिएक्शन्स देखकर मजा आ गया.' दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'ऐसे पिता किसी को न मिले. बच्ची भी देखकर डर गई.'

Featured Video Of The Day
Nasrallah के अंतिम संस्कार में जुटे हजारों लोग | Pakistan का नया हवाई अड्डा क्यों बना रहस्य