पापा के पास आकर छोटी बच्ची बोली- 'शादी करना है', मना किया तो 'दहाड़' मार-मारकर रोई - देखें मजेदार Video

बच्ची पिता के पास आई और शादी कराने की जिद (Baby Crying For Marriage) करने लगी. जब उन्होंने मना किया तो वो और तेज़ रोने लगी. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो कापी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पापा के पास आकर छोटी बच्ची बोली- 'शादी करना है', मना किया तो मचा दिया बवाल - देखें Video

बच्ची ने पिता से ऐसी चीज के लिए जिद की, जिसको वो पूरा नहीं कर सके और उसके बाद बच्ची चीख मार-मारकर रोई. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो छाया हुआ है. बच्ची पिता के पास आई और शादी कराने की जिद (Baby Crying For Marriage) करने लगी. जब उन्होंने मना किया तो वो और तेज़ रोने लगी. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो कापी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी बच्ची पिता के पास आती है और कहती है, 'मुझे शादी करनी है.' सुनकर हैरान पिता कहता है, 'नही, अभी शादी मत करो.' उसके बाद बच्ची जोर से रोने लगती है. पिता कहता है, 'शादी के बाद बहुत प्रोब्लम है.' बच्ची को लगातार रोता देख, पिता कहता है, 'जाओ मम्मी को बोलकर आओ...' 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 26 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'बहुत क्यूट वीडियो है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक बार करा दीजिये उसके बाद खुद ही समझ आ जायगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अभी तो कम रो रहे हो बेटा, शादी के बाद इससे ज्यादा रोना आएगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Womens Day 2025: आजाद ख़्याल महिलाओं के लिए Sahir Ludhianvi का पैगाम | NDTV India