पापा के पास आकर छोटी बच्ची बोली- 'शादी करना है', मना किया तो 'दहाड़' मार-मारकर रोई - देखें मजेदार Video

बच्ची पिता के पास आई और शादी कराने की जिद (Baby Crying For Marriage) करने लगी. जब उन्होंने मना किया तो वो और तेज़ रोने लगी. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो कापी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पापा के पास आकर छोटी बच्ची बोली- 'शादी करना है', मना किया तो मचा दिया बवाल - देखें Video

बच्ची ने पिता से ऐसी चीज के लिए जिद की, जिसको वो पूरा नहीं कर सके और उसके बाद बच्ची चीख मार-मारकर रोई. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो छाया हुआ है. बच्ची पिता के पास आई और शादी कराने की जिद (Baby Crying For Marriage) करने लगी. जब उन्होंने मना किया तो वो और तेज़ रोने लगी. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो कापी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी बच्ची पिता के पास आती है और कहती है, 'मुझे शादी करनी है.' सुनकर हैरान पिता कहता है, 'नही, अभी शादी मत करो.' उसके बाद बच्ची जोर से रोने लगती है. पिता कहता है, 'शादी के बाद बहुत प्रोब्लम है.' बच्ची को लगातार रोता देख, पिता कहता है, 'जाओ मम्मी को बोलकर आओ...' 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 26 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'बहुत क्यूट वीडियो है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक बार करा दीजिये उसके बाद खुद ही समझ आ जायगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अभी तो कम रो रहे हो बेटा, शादी के बाद इससे ज्यादा रोना आएगा.'

Featured Video Of The Day
South Africa Gold Mine Accident: खदान में बड़ा हादसा, 100 की मौत, करीब 350 खनिक अब भी खदान में फंसे