बाघ शावकों को प्यार से गले लगाता दिखा छोटा चिंपैंजी, मस्ती करते इन बच्चों के प्यारे Video से नहीं हटेंगी नज़रें

एक चिंपैंजी (Chimpanzee) और दो बाघ शावकों (Tiger Cubs) का एक वीडियो वायरल हो रहा है और हमें उम्मीद है कि आपके चेहरे पर भी ये वीडियो जरूर मुस्कुराहट ला देगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाघ शावकों को प्यार से गले लगाता दिखा छोटा चिंपैंजी

क्या ऑफिस में आपका दिन आज काफी मुश्किल रहा और क्या आप अभी सोशल मीडिया पर एक प्यारा से जानवर का वीडियो ढूंढ रहे हैं? हमारे पास आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक मज़ेदार क्लिप है. एक चिंपैंजी (Chimpanzee) और दो बाघ शावकों (Tiger Cubs) का एक वीडियो वायरल हो रहा है और हमें उम्मीद है कि आपके चेहरे पर भी ये वीडियो जरूर मुस्कुराहट ला देगा. 

मोक्ष बाईबी नाम के एक संरक्षणवादी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक चिंपैंजी को दो शावकों के साथ खेलते हुए दिखाया गया है. छोटा चिंपैंजी, बाघ शावकों को गले लगाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तीनों एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. एक दूसरे को गले लगा रहे हैं.

देखें Video:

वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये संख्या अभी भी बढ़ रही है. लोगों को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं. 

छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज

Featured Video Of The Day
Usha Silai School कैसे बदल रहा है ग्रामीण महिलाओं की ज़िंदगी? | Kushalta Ke Kadam