Mahakumbh Viral Dance Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का मेला दुनियाभर में चर्चित हो रहा है. महाकुंभ में इस बार करोड़ों लोगों ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. देश और दुनिया से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. भारत में सोशल मीडिया महाकुंभ के वीडियो से भरा पड़ा है. महाकुंभ जाने वाले और वहां से आने वाले सभी लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं. इस बीच महाकुंभ से एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देगा. इस वीडियो में एक साधु बाबा भोजपुरी गाने पर मस्त मगन होकर नाचते दिखाई दे रहे हैं.
महाकुंभ में छाया बाबा का डांस (Baba dances at Mahakumbh)
महाकुंभ से वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साधु बाबा भोजपुरी स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल रघवानी के सुपरहिट सॉन्ग 'हमरो जवानिया' पर अपनी ही मस्ती में मगन होकर नाच रहे हैं. महाकुंभ में बाबा को किसी से कोई लेना-देना नहीं है. आप देख सकते हैं कि काले कपड़े धारण किए हुए इन बाबा ने भोजपुरी गाने पर अपने डांस से कमाल कर दिया है. अब लोग भी बाबा के डांस को एन्जॉय कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
बाबा का डांस देख लोग खुश (Baba Viral Dance at Mahakumbh)
महाकुंभ से आए बाबा के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'मेरा फेवरेट अघोरी बाबा'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'बाबाजी फुल मूड में हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'पूरे कुंभ में सबसे ज्यादा मनोरंजन यही बाबा करवा रहे हैं'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'मजे की जिंदगी तो यह बाबा जी रहे हैं'. पांचवें यूजर ने लिखा, 'जिसकी मस्ती जिंदा, उसकी हस्ती जिंदा'. अब बाबा के डांस का लोग ऐसे ही लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी