बाल कभी सफेद न हो इसके लिए महिला ने घर पर बनाया 'बैंगन का तेल', तरीका देख लोग बोले- दीदी इससे अच्छा भरता ही बना लेती!

हाल ही में एक रील वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ने बालों को सफेद होने से बचाने के लिए बैंगन के तेल का नुस्खा बताया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाल कभी सफेद न हो इसके लिए महिला ने घर पर बनाया 'बैंगन का तेल'

सोशल मीडिया पर अक्सर लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें हमें पढ़ने और देखने को मिलती रहती हैं. जिसमें बहुत लोग त्वचा और बालों से जुड़े बहुत से घरेलू नुस्खे बताते हैं. बहुत से लोग तो इससे जुड़ी समस्याओं को खत्म करने का दावा भी करते हैं. आए दिन इंटरनेट पर नुस्खों वाली तमाम रील्स और वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक रील वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ने बालों को सफेद होने से बचाने के लिए बैंगन के तेल का नुस्खा बताया है. 

वायरल हो रही इस रील में आप देखेंगे कि महिला ने कैसे सरसों के तेल को गर्म करके उसमें बैंगन को बिना काटे ही हल्का-हल्का फ्राई किया है.  इसके बाद इसी गर्म तेल में वो रोजमेरी के सूखे पत्ते और शिकाकाई को भी मिला देती है. जब ये सब तेल में अच्छे से गर्म हो जाता है तो फ्राई किए बैंगन को भी काटकर मिला दिया जाता है. इसके बाद सभी को कुछ देर तक चलाने के बाद छानकर तेल को बोतल में भर दिया जाता है.

देखें Video:

महिला ने इस तेल को सिर में लगाकर भी दिखाया है. साथ ही दावा किया है कि इससे बाल कभी भी सफेद नहीं होंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @misssumanyt पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- सफेद बाल कभी काले नहीं होंगे. वहीं, बहुत से यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें इस घरेलू नुस्खे पर भरोसा नहीं हो रहा है. लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसमें जीरे का तड़का लगाके बैंगन का भरता बना दो. दूसरे ने लिखा-  कहां से लाते हैं इतने आइडिया. तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगा ये बैंगन की खिचड़ी है. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: आंदोलन की आग में जला सिंह दरबार, अब दिख रहे सिर्फ तबाही के निशान | GROUND REPORT