ऑटो ड्राइवर बना Youtuber, लोगों को देता है पर्सनल फाइनेंस सी जुड़ी सलाह, कहां लगाएं अपना पैसा

Trending Video: एक ऑटो चालक, जो दिन भर कमाई के लिए शहर के एक छोर से दूसरे छोर जाता है, वह खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाता है और उस पर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी सलाह भी देता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑटो ड्राइवर जनार्धन की स्टोरी है इंस्पारिंग

Trending Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो हमें इंस्पायर करने के साथ-साथ जीवन की सीख भी देती हैं. एक ऐसी ही तस्वीर ट्विटर पर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी इस शख्स की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं रह पाएंगे. एक ऑटो चालक जो दिन भर कमाई के लिए शहर के एक छोर से दूसरे छोर जाता है, वह खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाता है और उस पर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी सलाह भी देता है.

यहां देखें पोस्ट

जनार्धन नाम का ये ऑटो पर्सनल फाइनेंस पर एक यूट्यूब चैनल चलाता है. बेंगलुरु के एक यात्री ने उसके ऑटो की तस्वीर ली और उसे ट्विटर पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से ये वायरल हो रही है. ट्विटर पर शेयर हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऑटो के अंदर एक प्लेकार्ड रखा हुआ है, जिस पर लिखा है, 'कृपया मेरे YouTube चैनल, गोल्ड जनार्दन निवेशक को सब्सक्राइब करें. कृपया सदस्यता लें और समर्थन करें.'

Advertisement

जानें कौन है जनार्धन

सीएमआर विश्वविद्यालय से 29 वर्षीय बी.कॉम स्नातक, जनार्दन हमेशा से शेयर बाजार को लेकर काफी इंटरेस्टेड रहे, बाद में उन्होंने उस जुनून को गोल्ड जनार्दन इन्वेस्टर नामक YouTube चैनल में बदल दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी जाने के बाद जनार्धन ने पिता के ऑटो को चलाना शुरू किया. इसके साथ ही यूट्यूब पर अपने ज्ञान को ग्राफ और चार्ट की मदद से लोगों के साथ शेयर करना शुरू किया. आपको बता दें कि जनार्दन के YouTube चैनल के वर्तमान में 3.65k फॉलोअर्स हैं और यह तेजी से बढ़ रहा है. यात्री की सीट के ठीक बगल में अंग्रेजी और कनाड़ा में उनके यूट्यूब चैनल का नाम लिखा है. बहुत से यात्री जनार्धन के साथ जुड़े भी हैं.

Advertisement

केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो शुरू, सिर्फ 20 रुपये में कर सकेंगे सफर

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: थके हारे तो दोनों हैं लेकिन Volodymyr Zelenskyy के तेवर नरम पड़े | NDTV Duniya