ये फिल्म नहीं हकीकत है, भारत की सड़कों पर अचानक कहां से आ गए इतने सारे अवतार

वीडियो में स्कूटी पर सवार 'अवतार' के यह किरदार फर्राटे मारते हुए सड़क पर गाड़ी पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्कूटी पर सवार होकर शहर के रास्ते नापते दिखे अवतार के डुप्लीकेट, देखें वीडियो.

सोचिए क्या हो जब आप सड़क से गुजर रहे हो और आपके सामने 'अवतार' के किरदार आ जाए. यकीनन हैरानी होना लाजिमी है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म 'अवतार' के किरदार स्कूटी पर सवार होकर सड़कों पर घूमते नजर आए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूटी पर सवार 'अवतार' के यह किरदार फर्राटे मारते हुए सड़क पर गाड़ी पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं. 

भारत की सड़कों पर अवतार कहां से आये

आपने जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' तो देखी ही होगी, जिसमें काल्पनिक ग्रह पैंडोरा पर मूल निवासियों नावि और धरती से खनन के लिए गये बिजनेसमैन के बीच लड़ाई दिखायी गयी थी. फिल्म में पैंडोरा की अंडर वॉटर दुनिया की झलक ने लोगों को अपना इस कदर दीवाना बना दिया था कि, लोगों की डिमांड पर जेम्स कैमरून को इस फिल्म के पांच भागों का एलान करना पड़ गया था. सोशल मीडिया पर एक बार फिर 'अवतार' के किरदार से जुड़ा एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार नजारा कुछ और ही है. यकीन न हो तो खुद ही देख लें.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस हैरान कर देने वाले वायरल वीडियो को देखकर यकीनन आपको अवतार फिल्म के किरदार याद आ जाएंगे. वीडियो में 4 युवा अवतार के किरदारों की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, जो कि सड़कों पर स्कूटर चलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रहे किसी कार सवार इसे बनाया है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मैंगलोर का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को itsmangalore नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

धड़ल्ले से वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या उनका आधार कार्ड बन गया है, अगर नहीं तो जल्दी बनवा लें नहीं तो पानी में भागना पड़ेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे अवतार पेट्रोल पंप पर जा रहा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अवतार का चालान करो भाई, ये हेलमेट नहीं लगाए हैं.' सात दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया