स्टार्टअप की खातिर फंड जुगाड़ने के लिए ऑटो ड्राइवर ने निकाली नायाब ट्रिक, ऑटो में लगाया ऐसा पोस्टर

फंड्स की कमी पूरी करने के लिए एक ऑटो चालक ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि, अब उसकी कोशिश की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टार्टअप का फंड जुगाड़ने के लिए ऑटो ड्राइवर ने लगाया पोस्टर, पोस्ट वायरल

आत्मनिर्भर भारत के दौर में स्टार्टअप लगाने पर जोर है, जिसका जितना नॉलेज है और जितना इनोवेटिव काम करने की गुंजाइश है, वो उस हिसाब से स्टार्टअप प्लान करता है, लेकिन सिर्फ जानकारी से काम नहीं चलता. स्टार्टअप के लिए फंड्स का होना भी जरूरी है. फंड्स की कमी की वजह से बहुत से लोगों के स्टार्टअप आइडिया बिजनेस में तब्दील नहीं हो सके हैं, लेकिन एक ऑटो वाले ने फंड्स की कमी का भी तोड़ निकाल लिया है. फंड्स की कमी पूरी करने के लिए एक ऑटो चालक ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि, अब उसकी कोशिश की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

स्टार्टअप के लिए फंड

रेडिट पर एक ऑटो वाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये ऑटोवाला बेंगलुरु का लगता है, क्योंकि सोशल मीडिया यूजर ने उसका वीडियो शेयर कर इसे पीक बेंगलुरु मोमेंट बताया है. इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा वाला दिखाई दे रहा है, जिसकी सीट के पीछे एक कागज चिपका है, जिस पर लिखा है कि उसका नाम सैमुअल क्रिस्टी है. वो एक ग्रेजुएट है और अपने स्टार्टअप बिजनेस के लिए फंड रेज करना चाहता है. ग्राहकों की तरफ लगे इस कागज में लास्ट में लिखा है कि, अगर आपको उसके स्टार्टअप में इंटरेस्ट है तो उससे बात कर सकते हैं. इस पोस्ट को अब तक 1.2 के अपवोट्स मिल चुके हैं और यूजर्स के कमेंट्स आना जारी है.

यहां देखें पोस्ट

Yet another Peak Bengaluru moment!
byu/EconomyUpbeat6876 inBengaluru

दिमाग की तारीफ ग्रामर पर सवाल

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'ये ऑटो वाला खूब तेज दिमाग वाला है. ये बहुत आगे जाएगा,' जबकि एक यूजर ने लिखा कि, 'जो अपनी भाषा का ध्यान नहीं रख सकता. वो स्टार्टअप पर क्या ध्यान देगा. इस पोस्टर में ग्रामर गलत है,' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'सिर्फ ग्रामर की गलती पकड़ने से कुछ नहीं होगा. ये बंदा एक दिन बहुत आगे जाएगा.'

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी