ठंडी हवा के लिए ऑटो वाले ने किया धांसू जुगाड़, सिर्फ एक पाइप लगाकर बना डाला AC, लोग बोले- जब प्लंबर ड्राइवर बन जाए...

एक ऑटो ड्राइवर ने ऐसा कमाल किया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है. लोगों को शख्स का ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ठंडी हवा के लिए ऑटो वाले ने किया धांसू जुगाड़

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसकी तो कोई कल्पना ही नहीं कर सकता है. दरअसल, एक ऑटो ड्राइवर ने ऐसा कमाल किया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है. लोगों को शख्स का ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है.

वायरल वीडियो केरल के कोड़िकोड (पहले कैलीकट) का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑटो में बाहर से अंदर की ओर पीवीसी पाइप को खास तरह से फिट किया गया है. दोनों ओर से पाइप अंदर की ओर लाकर उसे दोनों ओर से तीसरे पाइप से जोड़ दिया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 007aadhijith नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जब प्लंबर ड्राइवर बन जाए. दूसरे यूजर ने लिखा- ये ऑटो एसी है. तीसरे ने लिखा- बहुत ही अच्छी और एकदम शानदार चीज है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
IPL 2026 Auctions: Pappu Yadav के बेटे Sarthak Ranjan पर लगी बोली, जानें किस टीम ने दिखाया भरोसा?
Topics mentioned in this article