बेंगलुरु (Bengaluru) के एक ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला ऑटो में बैठी हुई है और ड्राइवर से शहर में हिंदी-कन्नड़ (Hindi Kannada) भाषा को चल रहे विवाद के बारे में बात कर रही है. इस विवाद पर ऑटो ड्राइवर ने ऐसा जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. ख्याति श्री नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर क्लिप शेयर की गई है, जिसमें वो ऑटो सवारी के दौरान बुनियादी कन्नड़ फ्रेज सीखने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. ऑटो ड्राइवर न केवल शांति से उनकी मदद करता है, बल्कि हिंदी बनाम कन्नड़ बहस को भी बेहद सरलता से बताता है.
ऑटो ड्राइवर ने कही ये बात
ऑटो ड्राइवर वीडियो में कहता है- ये कुछ लोगों की समस्या है, ऐसा करके झगड़ा होता है. वरना कोई समस्या नहीं है, बेंगलुरु के अंदर सब फर्स्ट क्लास हैं. उनका कहना है कि ज्यादातर भाषा-संबंधी परेशानी पर्सनल फ्रस्टेशन से उपजते हैं, न कि गहरी जड़ें जमाने वाली दुश्मनी से. उनके मुताबिक, शहर में जीवन शांतिपूर्ण है और आम तौर पर लोगों का आपस में अच्छा मेल-जोल है.
देखें Video:
वीडियो शेयर करते लिखी ये बात
ख्याति ने अपने कैप्शन में इसी विचार का सपोर्ट किया. उन्होंने लिखा- मैं चार महीने कर्नाटक में रही और बेंगलुरु से आगे भी घूमी. मुझे भाषा को लेकर कभी कोई समस्या नहीं हुई. मैंने अनगिनत ऑटो और कैब ड्राइवरों, लोकल लोगों से बातचीत की, और कई जगहों पर खाना खाया. जब तक मैं विनम्र रही, किसी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि मैं हिंदी बोलती हूं या नहीं.
लोगों ने किए कमेंट
ख्याति के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यहां के लोग बुरे नहीं हैं. वो सिर्फ उकसाने पर ही प्रतिक्रिया देते हैं. मुझे खुद कभी भाषा संबंधी कोई समस्या नहीं हुई. दूसरे ने लिखा-सम्मान दोनों तरफ होता है. कुछ कन्नड़ मुहावरे सीखिए - इससे लोकल लोग खुश होते हैं. आप जापान या चीन में लोगों से हिंदी बोलने की उम्मीद तो नहीं करेंगे, है ना?
ये भी पढ़ें: कभी नहीं देखी होगी ऐसी Fight! बिल्ली ने कबूतर की गर्दन दबोचकर पटका, फिर कबूतर ने जो किया, आप सोच भी नहीं सकते