10 तोले सोने से भरा बैग ऑटो में भूल गई सवारी, फिर Auto Driver जो किया वो जान आप भी करेंगे तारीफ

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ऑटो ड्राइवर की, जिसने अपनी ऑटो में बैठी सवारी का सोने से भरा बैग उन्हें जाकर लौटा दिया. ये मामला हैदराबाद का है. इस ऑटो ड्राइवर का नाम सैयद जाकिर है. वो

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
10 तोले सोने से भरा बैग ऑटो में भूल गई सवारी

ईमानदारी कहने के लिए बहुत बड़ी चीज है, लेकिन आजकल के ज़माने में लोगों में ईमानदारी कम ही देखने को मिलती है. पैसे की जरूरत तो हर किसी को होती है, फिर चाहे वो अमीर हो या गरीब. लेकिन, सोचिए कि अगर किसी ऐसे इंसान को सोने से भरा बैग मिल जाए जिसे दोनों टाइम अपने परिवार का पेट भरने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो वो क्या करेगा ? पहली बार में आपके दिमाग में तो यही विचार आएगा कि वो शख्स सोने से भरा बैग रख लेगा ताकि अपने परिवार का आराम से पेट भर सके और उन्हें सभी तरह की सुख सुविधा भी दे सके. लेकिन, अगर एक ईमानदार इंसान की तरह सोचा जाए तो शख्स को सोने से भरा बैग जिसका भी हो उसे ढूंढ कर वापस कर देना चाहिए.

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ऑटो ड्राइवर की, जिसने अपनी ऑटो में बैठी सवारी का सोने से भरा बैग उन्हें जाकर लौटा दिया. ये मामला हैदराबाद का है. इस ऑटो ड्राइवर का नाम सैयद जाकिर है. वो अपने ऑटो से सवारियों को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाता है. लेकिन जब एक कपल ने उसकी ऑटो पर सवारी के बाद अपना 10 तोले सोने से भरा बैग उसके ऑटो में ही छोड़ दिया, तो ड्राइवर ने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस को जाकर सूचित किया कि उसके पास एक कस्टमर का सोने से भरा बैग छूट गया है.

देखें Photos:

लैंगर हाउस पीएस के एसएचओ के श्रीनिवास ने कहा, "एक जोड़े के बैग खोने के बाद शिकायत मिली थी. ऑटो चालक सैयद जाकिर ने सूचित किया कि उन्हें बैग और उनका संपर्क उसके अंदर मिल गया है."

तो देखा आपने कैसे इस ऑटो ड्राइवर ने लोगों के लिए ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जो कि आजकल के दौर में कम ही देखने को मिलती है. इस ऑटो ड्राइवर के बारे में आपके क्या विचार है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi और Yogi के मंत्री में तू-तू-मैं-मैं! Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail |Politics
Topics mentioned in this article