सोशल मीडिया पर जुगाड़ वाले बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कई बार तो हमको हैरान भी कर देते हैं. वहीं, अब एक ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी सीट लोगों का ध्यान खींच रही है. ये ऑटो अपनी धांसू सीट के लिए लोगों के बीच छाया हुआ है. वैसे तो आपने बहुत से ऑटो देखे होंगे, जिनमें तमाम तरह की सुविधाएं जैस वाई-फाई से लेकर न्यूजपेपर तक, यहां तक हरा-भरा पेड़-पौधों से भरा ऑटो भी आपने देखा होगा. लेकिन, अब जिस ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो इन सबसे से काफी अलग है. इस ऑटो वाले ने अपनी सवारी के आराम के लिए गजब का जुगाड़ बैठाया है, जिससे ऑटो में सफर करने वाले यात्री को लगता है कि मानो वह ऑटो में नहीं बल्कि कार में बैठा है.
वायरल हो रहे 12 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑटो सड़क पर दौड़ रहा है, जिसमें बैठी महिला उसके अंदर का वीडियो बना रही है. वह ऑटो में लगी सीट से काफी इंप्रेस होती है. क्योंकि इस ऑटो में कार की सीट लगी है, जो ऑटो की सीट की तुलना में काफी आरामदायक होती है.
देखें Video:
इस वीडियो को ट्विटर @Vaishnavioffl नाम के यूजर ने बुधवार को शेयर किया और लिखा कि यह ऑटो ड्राइवर साल 3000 में जी रहा है. उनका यह ट्वीट वायरल हो गया, जिसे अबतक 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही बहुत से यूजर्स वीडियो को देखने के बाद इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.